छिंदवाड़ा: अलग-अलग हादसों में तीन मौतें, सडक़ दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, फंदे पर लटका मिला युवक का शव

अलग-अलग हादसों में तीन मौतें,  सडक़ दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, फंदे पर लटका मिला युवक का शव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सडक़ दुघर्टनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम चिमऊआ में एक तेज रफ्तार हाइवा और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वाहन चालक की मौत हो गई। दूसरी घटना उमरेठ थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सडक़ हादसे में एक युवक की जान चली गई। इसके अलावा एक अन्य घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पाठाढाना की है। यहां एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

हाइवा और पिकअप भिड़ंत, एक मौत-

पुलिस ने बताया कि हर्रई के वार्ड नम्बर १३ यादव कॉलोनी निवासी २० वर्षीय मनीष पिता मुन्नालाल कहार बीते रात छिंदवाड़ा से किराना सामान लेकर पिकअप वाहन से वापस गांव लौट रहा था। ग्राम चिमऊआ के समीप हर्रई की ओर से डामर खाली कर लौट रहा हाइवा और पिकअप वाहन की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल मनीष को अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। सिंगोड़ी चौकी पुलिस ने हाइवा के चालक के खिलाफ धारा २७९, ३३७, ३०४ ए के तहत मामला दर्ज किया है।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत-

उमरेठ पुलिस ने बताया कि अम्बाड़ा के ग्राम पालाचौरई निवासी २८ वर्षीय देवेन्द्र पवार बाइक से सोमवार सुबह मां सरस्वती को उमरेठ से लेकर गांव लौट रहा था। हिंगलाज देवी मंदिर और घोघरी के बीच बाइक सवार मां-बेटे को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में देवेन्द्र की मौत हो गई। वहीं मां सरस्वती की हालत गंभीर है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लग सके।

युवक का शव फंदे पर लटका मिला-

शहर के चंदनगांव पाठाढाना निवासी ४० वर्षीय वेदप्रकाश पिता गोपाल आरेश्वर का शव रविवार शाम परिजनों को फंदे पर लटका मिला। जिसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वेदप्रकाश ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है। पुलिस मर्ग कायम कर इसकी जांच कर रही है।

Created On :   26 Dec 2023 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story