बाल चोरी: चार लाख रुपए कीमत के एक क्विंटल बाल चुरा ले गए चोर

चार लाख रुपए कीमत के एक क्विंटल बाल चुरा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया. कोयलांचल के भमोड़ी में बाल चोरी का एक अनूठा मामला सामने आया है। स्टील के बर्तन देकर महिलाओं से इकट्ठे किए गए करीब एक क्विंटल बाल बदमाशों ने एक मकान के दरवाजे का कुंदा तोडक़र चुरा ले गए। चोरी गए बालों का बाजार मूल्य लगभग चार लाख रुपए बताया जा रहा है। पीडि़त ने बडक़ुही चौकी में मामले की शिकायत की है।

भमोड़ी बस स्टैंड निवासी महादेव सेवरकर महिलाओं के बालों का व्यापार करता है। दस लोगों की टीम ने भमोड़ी समेत आसपास के दर्जनों गांवों और शहरी क्षेत्र की गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर स्टील के बर्तन के एवज में महिलाओं के बाल एकत्र किए थे। महादेव ने अपने घर के एक कमरे में लगभग एक क्विंटल बालों के बंडल रखे थे। महादेव आगामी दो से तीन दिनों में बाल थोक में बेचने की तैयारी में था। बाल महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला में बेचे जाने थे। बेचे जाने से पहले अज्ञात आरोपी बाल चोरी कर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात-

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में रात के वक्त एक वाहन दिखाई दे रहा है। जिसमें कई बार लोग वाहन के पास आते-जाते दिखाई दे रहे है। घटनास्थल से सौ मीटर दूर मंदिर के आसपास तक बाल बिखरे पड़े है और वाहन के पहिए के निशान भी मिले है।

Created On :   15 Sept 2023 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story