गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस: बंद ओसीएम के पानी में मिला छात्रा का शव, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

बंद ओसीएम के पानी में मिला छात्रा का शव, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला
  • बंद ओसीएम के पानी में मिला छात्रा का शव
  • हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। बडक़ुही चौकी क्षेत्र की पंचायत इकलहरा स्थित बंद ओपन कास्ट माइंस- ओसीएम में भरे पानी में शुक्रवार को युवती का शव मिला। मृतिका की पहचान महाराष्ट्र बैंक क्षेत्र परासिया निवासी 18 वर्षीय कंचन कुमरे के रूप में हुई है। पुलिस यह गुत्थी सुलझाने में जुटी है कि युवती की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है। पुलिस इस मामले में एक युवक से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े -कमिश्नर ने कहा...'डॉक्टर्स की सुरक्षा में बढ़ाएं गार्ड और सीसीटीवी कैमरे', स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति के सदस्यों की ली बैठक

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कॉलेज यूनिफार्म में कंचन अपने किसी परिचित युवक के साथ बाइक से अंबाड़ा के लिए निकली थी। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। उक्त युवक ने कंचन के परिजनों को बताया कि कंचन किसी बात पर नाराज होकर बाइक से अचानक उतरकर अकेली अंबाड़ा की ओर चली गई थी। कुछ देर बाद उसके पीछे जाने पर रास्ते में वह कहीं नजर नहीं आई। परिजनों ने अंबाड़ा पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन और पुलिस हर संभावित जगह पर कंचन की तलाश कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर को कंचन का शव अंबाड़ा मार्ग इकलहरा स्थित बंद ओसीएम के पानी में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -वेकोलि प्रबंधन, प्रशासन, ठेकेदारों और मजदूरों से सांसद ने की चर्चा, कहा- कोयला खदानों को बंद कराने हो रहा षडयंत्र

Created On :   7 Sept 2024 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story