लूट के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, रिंग रोड पर राहगीरों से मारपीट के बाद करते थे लूटपाट

लूट के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, रिंग रोड पर राहगीरों से मारपीट के बाद करते थे लूटपाट

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। परासिया-अमरवाड़ा रिंग रोड पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग राह चलने वालों से बेदम मारपीट करते थे, फिर मोबाइल, पैसे, जेवरात लूट लेते थे।

गौरतलब है कि देहात थाना क्षेत्र की परासिया-अमरवाड़ा रिंग रोड पर तीन दिन में लूट की तीन वारदातें सामने आई थीं। लुटेरों की गैंग ने तीनों वारदातों में पीडि़त व्यक्तियों से मारपीट की, उनके रूपए, मोबाइल व जेवर छीन लिए थे। एक वारदात में गैंग ने मोबाइल फोन छीनकर कुछ रुपए भी ट्रांसफर कर लिए थे। २४ घंटे में पुलिस ने इन वारदातों का खुलासा कर गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई जीएस उईके सहित टीम ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और एक बिना नम्बर की पल्सर जब्त की है।

वारदात-पहली:

१ सितम्बर की रात ११ बजे जामुनझिरी बाइपास स्थित कचराघर के समीप झाडिय़ों में छिपे चार बदमाशों ने बाइक सवार खंसवाड़ा निवासी देवेन्द्र इवनाती से मोबाइल और नकदी लूट लिए थे।

वारदात-दूसरी:

२ सितम्बर की रात शुभवास्तु कॉलोनी निवासी आशू तिवारी से १ लाख ५० हजार रुपए कीमत का मोबाइल और ३५ हजार रुपए नकद की लूटपाट की थी।

वारदात-तीसरी:

३ सितंबर की रात खजरी निवासी नरेन्द्र सूर्यवंशी पत्नी को अमरवाड़ा स्थित मायके से लेकर घर लौट रहा था। बदमाशों ने बाइक सवार दंपती को रोका और मोबाइल, नकदी व जेवर लूटकर फरार हो गए थे।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपी यश पिता निलेश राजपूत (१८) लालबाग, संदीप पिता गन्नी धुर्वे (२६) चिखल मऊ, भारत पिता संतकुमार धुर्वे (१८) जामुनझिरी और विकास पिता राजकुमार उईके (१९) झिरलिंगा ने बताया कि वे रात के अंधेरे में झाडिय़ों में छिपकर बाइक सवारों का इंतजार करते थे। बाइक सवारों के नजदीक आते ही अचानक सडक़ पर आकर लाठी से हमला कर उन्हे गिरा देते थे। फिर मारपीट करने के बाद उन्हें लूट लेते थे।

Created On :   6 Sept 2023 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story