- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आग से दस एकड़ में गेंहू की फसल खाक
छिंदवाड़ा: आग से दस एकड़ में गेंहू की फसल खाक
- नगर की सीमा से खूंट पिपरिया में सोमवार को आगजनी
- आग से दस एकड़ में गेंहू की फसल खाक
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/चौरई। नगर की सीमा से खूंट पिपरिया में सोमवार को आगजनी से दस एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल खाक हो गई। आसपास खेतों में मौजूद किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आग की लपटें उठती देखकर किसानों ने मोटर पंप चालू कर आग पर नियंत्रण करने का नाकाम प्रयास किया। जब तक दमकल मौके पर पहुंचा तब तक फसल खाक हो चुकी थी।
यह भी पढ़े -अपने पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
मिली जानकारी के अनुसार आगजनी में जनपद पंचायत सदस्य टीकाराम वर्मा सहित राजकुमार वर्मा, मनपुरिया डेहरिया के १० एकड़ खेत में आग लगने से लाखों रुपए का नकसान हुआ है। जनपद सदस्य टीकाराम वर्मा ने बताया कि उन्हें उनके समीपी खेती करने वाले किसानों का फोन आया कि उनके खेत में आग लग गई है। जब वे खेत में पहुंचे तब तक आग विकराल हो चुकी थी। आसपास के किसानों ने मोटर पंप से आग पर नियंत्रण का भरपूर प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।
Created On :   12 March 2024 10:17 AM IST