पन्ना: शिवराज सरकार ने छिंदवाड़ा से गिन गिनकर बदले लिए: नकुलनाथ

शिवराज सरकार ने छिंदवाड़ा से गिन गिनकर बदले लिए: नकुलनाथ

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने बुधवार को सौंसर विधानसभा के जोगनीखापा, चौरई के धनेगांव और पांढुर्ना के कोंडाली में सभाएं कीं। श्री नाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की पिछली सरकार में कमलनाथ ने यह वचन दिए थे कि हर किसान का दो लाख तक का कर्जा माफ होगा, सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, महिलाओं की पेंशन बढ़ेगी, कन्या विवाह की राशि बढ़ेगी और अन्य सौगातें भी वचन अनुसार कमलनाथ सरकार पूरी कर रही थी, लेकिन विकास विरोधी भाजपा ने हर वर्ग का सुख चैन छीन लिया। वर्तमान शिवराज सरकार ने छिंदवाड़ा वासियों से गिन-गिन कर बदले लिए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने कैसे बड़ी परियोजनाओं पर ब्रेक लगाकर जिले का विकास रोका है। अब फिर से अवसर आया है, जब प्रदेश और जिले की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और फिर से सातों सीट जिताएगी। श्री नाथ ने पूर्व में घोषित कांग्रेस के ग्यारह वचनों के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गत दिवस जारी किए गए कांग्रेस के प्रमुख एक सौ एक वचनों का उल्लेख किया और यह विश्वास भी दिलाया कि कांग्रेस और कमलनाथ वचनबद्ध हैं कि प्रदेश में सरकार बनते ही सारे वचन प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे। सभाओं में विधायक नीलेश उइके, विजय चौरे, सुजीत चौधरी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनीस अहमद, केशव बोडे, सुरेश झलके, दक्ष गुप्ता, प्रकाश हनवते, हंसराज बारस्कर, रवि खापरे, पृथ्वी ठाकुर, इंद्रपाल पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कमलनाथ के वचन दोहराए:

सांसद नकुलनाथ ने नगर निगम ग्रामीण के सिवनी प्राणमोती में जनसभा को संबोधित कर कमलनाथ के वचनों को दोहराया। कहा कि शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित किया जाएगा। तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा के अनुसार भुगतान करेंगे। स्कूली बच्चों को ५००, १००० और १५ सौ रुपए प्रतिमाह देंगे। सभा में पूर्वमंत्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, महापौर विक्रम अहके सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

आज चौरई के केदारपुर व कुंडा में सभा:

सांसद नकुलनाथ 19 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे चौरई विधानसभा के ग्राम केदारपुर और दोपहर 12.25 बजे कुंडा पहुंचकर आमजन की समस्याओं को सुनेंगे। दोपहर 1.20 बजे साजपानी पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2.15 बजे श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा।

Created On :   19 Oct 2023 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story