- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छोटा मैहर के नाम से प्रसिद्ध है...
छिंदवाड़ा: छोटा मैहर के नाम से प्रसिद्ध है शारदा माई मंदिर
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा। अमरवाड़ा से 7 किलोमीटर दूर स्थित शारदा माई सालीवाड़ा मंदिर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। इस मंदिर को छोटा मैहर के नाम से भी जाना जाता है। यहां के बारे में प्रचलित कथा के अनुसार कई वर्षों पूर्व पंचम नाम के एक व्यक्ति को माताजी ने स्वप्न दिया था और यहां पर स्वयं आने की इच्छा जाहिर की थी। स्वप्न के अनुसार माता रानी की आज्ञा का पालन करते हुए पंचम ने सैकड़ो किलोमीटर दूर पैदल जाकर मैहर से माता रानी की प्रतिमा अपने कंधे पर लेकर यहां आया था। माताजी की प्रतिमा की स्थापना कर मंदिर की नींव यहां पर रखी थी। वर्तमान में यहां पर पहाड़ी पर माता रानी का भव्य मंदिर बन गया है। इस स्थल पर दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मुरादें पूरी करने के लिए पहुंचते हैं। पहले के समय में पहाड़ी पर जाने पगडंडी नुमा रास्ता था। बाद में मंदिर तक पहुंचनेे के लिए मुख्य मार्ग से सीढिय़ां बना दी गईं। इसके अलावा वाहनों के आवागमन हेतु मंदिर के पीछे साइड से एक सडक़ बनाई गई है जो सीधे पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक पहुंचती है।
Created On :   17 Oct 2023 2:16 PM IST