- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आज से बंद हो जाएगी शहडोल ट्रेन, २७...
छिंदवाड़ा: आज से बंद हो जाएगी शहडोल ट्रेन, २७ से पातालकोट-पेंचवैली भी बंद
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियोंं को आने वाले कुछ दिनों तक परेशानी जा सकती है। रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार २५ नवंबर से शहडोल ट्रेन बंद हो गई है। यह ट्रेन अगले दस दिन पांच दिसंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है। शहडोल से नागपुर चलने वाली ट्रेन २५ नवंबर से ५ दिसंबर और नागपुर से शहडोल चलने वाली ट्रेन २४ से चार दिसंबर तक बंद रहेगी। शहडोल के बाद २७ नवंबर से पातालकोट-पेंचवैली ट्रेन भी २७ नवंबर से बंद हो जाएगी। ऐसे में इतने लंबे समय तक ट्रेन बंद होने कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यानी नैनपुर, जबलपुर शहडोल तक यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेगी। जबकि एक साथ तीन ट्रेनों के निरस्त होने के कारण रेल यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शहडोल के पास थर्ड लाइन का काम चल रहा है जिसमें इंटर लॉङ्क्षकग होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बिलासपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र की ओर भी ट्रेनों को रद्द किया गया है।
पातालकोट-पेंचवैली ट्रेन भी हुई निरस्त
भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुधनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन के बीच २७ नवंबर से ९ दिसंबर तक बुधनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर तीसरी रेल लाइन का कार्य होने से यहां का ट्रेन रूट प्रभावित रहेगी। ट्रेन क्रमांक १९३४३ इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस २७ नवंबर से ९ दिसंबर तक तथा १९३४४ छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस २८ नवंबर से १० दिसंबर तक ट्रेन निरस्त कर दी गई। ट्रेन क्रमंाक १४६२४ फिरोजपुर छावनी जंक्शन सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस २७ नवंबर से ९ दिसंबर तक था ट्रेन क्रमांक १४६२३ सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस २८ नवंबर से १० दिसंबर तक बंद रहेगी।
Created On :   24 Nov 2023 12:00 PM IST