- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- देहात पुलिस ने नाबालिग को दबोचा, ६...
बाइक चोर गैंग: देहात पुलिस ने नाबालिग को दबोचा, ६ बाइक पुलिस ने की जब्त

- बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश
- देहात पुलिस ने नाबालिग को दबोचा
- ६ बाइक पुलिस ने की जब्त
Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की वारदात लगातार सामने आ रही थी। बाइक चोरों को तलाश कर रही पुलिस टीम के हत्थे एक नाबालिग चढ़ा है। पूछताछ में नाबालिग ने अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ बाइक चोरी और मंदिर की दानपेटी का ताला तोडऩे की वारदात को कबूला है। पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर ६ बाइक जब्त की है।
टीआई गोविंद ङ्क्षसह राजपूत ने बताया कि बाइक चोरी के संदेह में एक नाबालिग को पकड़ा गया था। पूछताछ में नाबालिग ने बाइक चोरी करना कबूला है। आरोपियों ने गुरैया, खजरी, सिद्धिविनायक रेसीडेंसी, ढीमराढाना, मोहरली समेत सिवनी से बाइक चोरी की है। बदमाशों ने मोहरली स्थित मंदिर की दानपेटी से १० हजार रुपए नकदी चुराए थे। नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने २ लाख ८० हजार रुपए कीमत की ६ बाइक जब्त की है। बाइक चोर गैंग के दो नाबालिग आरोपी फरार है।
बाइक चोर को पकडऩे वाली टीम-
बाइक चोरी के आरोपी की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम में टीआई गोविंद सिंह राजपूत, एसआई देवकरण डेहरिया, नरेन्द्र उपाध्याय, एएसआई कमलेश सत्यार्थी, प्रधान आरक्षक हेमंत इंदुरकर, गुलाब ग्यारसिया, आरक्षक विजय, ब्रजेश, पन्नालाल, गजानंद मर्रापे शामिल है।
Created On :   26 Jan 2025 11:17 AM IST