छिंदवाड़ा: खाद बीज की दुकान पहुंची राजस्व और कृषि विभाग की टीम, किया औपचारिक निरीक्षण

खाद बीज की दुकान पहुंची राजस्व और कृषि विभाग की टीम, किया औपचारिक निरीक्षण
  • खाद बीज की दुकान पहुंची राजस्व और कृषि विभाग की टीम
  • किया औपचारिक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/ पांढुरना। बुधवार की शाम राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के तीन प्रमुख खाद बीज विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया। इस संबंध में तहसीलदार विनय ठाकुर ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर के शाह कृषि केंद्र बस स्टैंड, मेसर्स हेमेंद्र कुमार एंड संस अमरावती रोड और तीन शेर चौक के राजगुरु कृषि फर्टिलाइजर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम नेहा सोनी, कृषि विभाग के एसडीओ दीपक चौरसिया, कृषि विभाग के एस के गजभिए सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों की टीम ने इन तीनों प्रतिष्ठानों में खाद बीज के स्टॉक, उनके प्रिंसिपल सर्टिफिकेट, गोदाम के स्टॉक, बिल बुक आदि तथ्यों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छिन्दवाड़ा की दु:खद घटना पर जताया शोक, बोले - 'घटना की होगी विस्तृत जांच'

हालांकि तीनों निरीक्षण एक घंटे के अंतराल में किए गए। मिली जानकारी के अनुसार निकट भविष्य में अब खाद बीज विक्रेताओं के दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण और स्टॉक का मिलान भी किया जाएगा ।इसके अलावा कृषि विशेषज्ञों से जानकारी लेकर किसानों की शिकायत के अनुरूप जांच भी की जाएगी।

यह भी पढ़े -जिला बदर के दो आरोपी घर पर आराम फरमाते मिले, विशेष अभियान के तहत जिला बदर आरोपियों के घरों की चैकिंग

Created On :   30 May 2024 10:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story