छिंदवाड़ा: १० लाख २७ हजार का चावल, गेहूं, नमक डकार गया राशन दुकान संचालक, बिलावर कला राशन दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

१० लाख २७ हजार का चावल, गेहूं, नमक डकार गया राशन दुकान संचालक, बिलावर कला राशन दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
  • १० लाख २७ हजार का चावल, गेहूं, नमक डकार गया राशन दुकान संचालक
  • बिलावर कला राशन दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा। गरीबों के मुफ्त राशन को डकारने वाले एक और राशन दुकान संचालक का चेहरा सामने आया है। जिसने लगभग १,२०० गरीबों के लिए आया १० लाख २७ हजार रुपए का राशन हड़प लिया। पांच माह से चल रही जांच कार्रवाई के बाद विभाग ने दुकान संचालक के खिलाफ जुन्नारदेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी अनुसार जुन्नारदेव की शासकीय उचित मूल्य दुकान बिलावरकला में फरवरी माह में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की टीम जांच करने पहुंची थी। दो साल के रिकार्ड खंगालने के बाद स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया था। जांच में २७४.४८ क्विंटल राशन कम पाया गया था। जांच प्रतिवेदन एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया था। राशन दुकान प्रबंधक सह विक्रेता शहजाद पिता सलाम अहमद के खिलाफ दर्ज प्रकरण में एसडीएम कोर्ट ने डेढ़ माह का समय देते हुए अपना पक्ष रखने व कम पाए गए राशन को जमा करने का मौका दिया था। इसके बाद गुरुवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जुन्नारदेव ने बिलावर कला राशन दुकान के प्रबंधक सह विक्रेता शहजाद के खिलाफ ४०९ आईपीसी एवं ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े -फास्ट टैग से पैसा काटने के बाद नकद भी वसूला था, हर्जाना देने के आदेश

दो साल में डकारा इतना राशन

- ६९ क्विंटल गेहूं

- २०४ क्विंटल चावल

- १४८ किलो नमक

- १० लाख २७ हजार ८६० रुपए अनुमानित कीमत

बारह सौ गरीबों के हक का था राशन

बिलावरकला राशन दुकान में ३८० राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इन हितग्राहियों के लिए सरकार मुफ्त में राशन मुहैया कराती है। ३८० राशनकार्ड धारियों में लगभग बारह सौ सदस्य मुफ्त अनाज से पेट भरते हैं।

यह भी पढ़े -सड़क हादसों में दो मौतें... खड़े ट्रक से टकराई कार, चालक मृत, अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा

इनका कहना है

बिलावरकला राशन दुकान की जांच में कम पाए गए राशन के मामले में दुकान प्रबंधक सह विक्रेता के खिलाफ जुन्नारदेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

- राघवेंद्र लिल्होरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जुन्नारदेव

यह भी पढ़े -दुष्कर्म के साथ अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

Created On :   6 July 2024 4:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story