घरों में सेंधमारी से लेकर ट्रक चोरी के मामलों में पुलिस के हाथ खाली

घरों में सेंधमारी से लेकर ट्रक चोरी के मामलों में पुलिस के हाथ खाली

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर समेत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातें सामने आ चुकी है। शहर की पॉश कॉलोनियों में सेंधमारी करने वाले आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। देहात, कुंडीपुरा, कोतवाली समेत जिले के अन्य थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों के मुखबिर तंत्र फेल है। देहात थाना क्षेत्र के फ्रेंड्र्स कॉलोनी, ओम आदित्यधाम, साईंधाम जैसी पॉश कॉलोनियों में चोरी की वारदात हो चुकी है। इनमें से कई वारदातों में चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुए। लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं जुटा पाई है। पुलिस यह मान रही है कि सभी चोरियां बाहर राज्यों से आए बदमाशों ने की है। इसी तरह कोतवाली और कुंडीपुरा पुलिस पुरानी चोरियों का खुलासा नहीं कर सकी है। ट्रक चोरों तक भी नहीं पहुंच पाई पुलिस- कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे रैक पाइंट से १८ दिसम्बर २२ की रात चोर एक ट्रक को चुरा ले गया था।

दूसरी घटना सौंसर की है यहां से २५ दिसम्बर २२ को एक ट्रक चोरी हुआ था। तीसरी वारदात शहर के छोटा तालाब के समीप की है। यहां से २६ जनवरी २३ की रात अज्ञात चोर ने ट्रक चुरा ले गया था। इसी तरह चौथा ट्रक ६ मार्च २३ की रात लगभग १२.३० बजे सौंसर थाना क्षेत्र के रामाकोना तहसील से लगे जैसवाल पेट्रोल पंप से चोरी हुआ है। चारों प्रकरणों में पुलिस के हाथ खाली है। सीसीटीवी कैमरे में कैद ट्रक चोर- ट्रक चोरी के चारों प्रकरणों में खासबात यह है कि ट्रक चोरी करने वाले सभी आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। इन सभी फुटेज में दिखाई दे रहे चोर का हुलिया लगभग एक जैसा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चारों ट्रक एक ही चोर ने चुराया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि संपत्ति संबंधी पेंडिंग अपराधों का निकाल किया जाए। पुलिस टीमें भी चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

- संजीव उईके, एएसपी

Created On :   10 July 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story