छिंदवाड़ा: पटवारी आक्रोशित मजिस्ट्रियल जांच की मांग,रेत माफियाओं द्वारा की गई हत्या के विरोध मेें सौंपा ज्ञापन

पटवारी आक्रोशित मजिस्ट्रियल जांच की मांग,रेत माफियाओं द्वारा की गई हत्या के विरोध मेें सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहडोल जिले के ब्यौहारी में हुई घटना के विरोध में मंगलवार को जिले भर के पटवारियों ने जिला मुख्यालय में आकर प्रदर्शन किया। पटवारियों की मांग थी कि घटना की मजिस्ट्रियल जंाच करवाई जाए। इतना ही नहीं इस मामले में अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर भी जिम्मेदारी तय हो।

गौरतलब है कि पिछले दिनों शहडोल में रेत माफियाओं द्वारा एक पटवारी की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के सभी पटवारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि शहडोल के पटवारी प्रसन्न सिंह मामले की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से करवाई जाए। इसके अलावा इस मामले में जिस भी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई है। उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। पटवारी को शहीद का दर्जा देते हुए अन्य अपराधियों की भांति रेत माफिया और ट्रेक्टर मालिक के विरुद्ध भी संपत्ति नष्ट करने की कार्रवाई करें। मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पटवारियों ने इस प्रकरण में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   29 Nov 2023 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story