- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आज से फिर शुरू होगी पातालकोट...
छिंदवाड़ा: आज से फिर शुरू होगी पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन
छिंदवाड़ात्न पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत बुदनी-बरखेडा घाट में इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण २७ नवंबर से बंद पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार से बहाल हो जाएगी। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी। रविवार को यह ट्रेन फिरोजपुर से रवाना हो गई है जिसके बाद सोमवार को यह छिंदवाड़ा पहुंचकर सिवनी के लिए रवाना होगी। इसके बाद सोमवार को पातालकोट एक्सप्रेस टे्रन १४६२३ छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से भोपाल, दिल्ली तक सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही इसमें रिजर्वेशन भी होने लगा है जिसके कारण स्लीपर बोगी में मारामारी है। उल्लेखनीय है कि दोनों ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
पेंचवेली ट्रेन भी होगी शुरू
छिंदवाड़ा से इंदौर चलने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस १९३४४ ट्रेन १२ दिसंबर से रेगुलर शुरू होगी। यह ट्रेन इंदौर से चलकर सोमवार को छिंदवाड़ा सिवनी पहुंचेगी जरूर लेकिन इस ट्रेन के सोमवार को इंदौर जाने को लेकर संशय बना हुआ है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल उनके पास कोई जानकारी नहीं है। ट्रेन नियमित चलेगी। पेंचवेली ट्रेन के शुरू होने से आमला शटल ट्रेन भी रेगुलर चलेगी।
Created On :   11 Dec 2023 5:22 PM IST