पन्ना: पांढुर्ना पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन बदमाशों को दबोचा

पांढुर्ना पुलिस ने पिस्टल के साथ तीन बदमाशों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, पांढुर्ना/छिंदवाड़ा। पांढुर्ना पुलिस ने शुक्रवार को तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से एक-एक पिस्टल जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीमों ने बदमाशों को धरदबोचा। तीनों बदमाश बस स्टैंड क्षेत्र में पिस्टल बेचने के इरादे से घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पांढुर्ना थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड में तीन संदिग्ध पिस्टल बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर तीन पुलिस टीमें बनाई गई। बस स्टैंड पर तलाशी अभियान के दौरान तीनों युवक भाग निकले। घोघरी साहनी निवासी २७ वर्षीय बबलू पिता महादेव उईके को एसआई बीएल नवरेती, आरक्षक पुष्पेन्द्र, अशोक ने बस स्टैंड पर ही दबोच लिया। दूसरा आरोपी बैतूल के ग्राम खंजनपुर निवासी २० वर्षीय सागर पिता प्रेमलाल उईके बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन की ओर भाग गया था। जिसे एसआई लखन भीमटे, आरक्षक ओमकार और शिव ने पीछा कर दबोचा। तीसरे आरोपी बड़चिचोली निवासी २० वर्षीय प्रवेश पिता दिलीप हावसे को पंचशील चौक के पास से टीम ने गिरफ्तार किया। तीनों के पास से एक-एक पिस्टल जब्त की गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई आशीष भीमटे भी शामिल थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा २५, २५ (१-एए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   21 Oct 2023 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story