छिंदवाड़ा: अब एयरोप्लेन से तामिया व पचमढ़ी आएंगे पर्यटक, मटकुली के समीप बनेगी हवाई पट्टी

अब एयरोप्लेन से तामिया व पचमढ़ी आएंगे पर्यटक, मटकुली के समीप बनेगी हवाई पट्टी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/झिरपा/परासिया। देश और विदेश के पर्यटक अब हवाई यात्रा कर पचमढ़ी और पातालकोट- तामिया के करीब पहुंच जाएंगे। सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी और छिंदवाड़ा का पहाड़ी पर्यटन स्थल पातालकोट- तामिया आने वाले पर्यटकों के लिए मटकुली में लगभग 70 हेक्टेयर जमीन में हवाई पट्टी तैयार होगी। वहीं तामिया के सावरवानी होम स्टे में ठहरने के लिए विशेष इंतजाम होगा।

नर्मदापुरम जिला प्रशासन ने पिपरिया-मटकुली रोड पर 20 से 50 सीटर जहाजों की आवाजाही के लिए हवाई पट्टी बनाने जगह चिन्हित कर मंजूरी का राजस्व मंत्रालय प्रस्ताव भेजा है। सब कुछ ठीक रहा तो मंजूरी के बाद भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होगी। इसका लाभ छिंदवाड़ा जिले की सीमा में स्थित हिल स्टेशन तामिया और अन्य पर्यटन क्षेत्रों को मिलेगा। मप्र टूरिज्म बोर्ड ने सावरवानी को होम स्टे मॉटल के रूप में विकसित किया है। जो ब्लाक मुख्यालय तामिया से लगभग 80 किमी और तामिया-मटकुली मार्ग पर स्थित झिरपा ग्राम पंचायत से 4 किमी दूरी पर स्थित है। फिलहाल अधिकांश पर्यटक नागपुर और भोपाल एयरपोर्ट से पचमढ़ी और तामिया पातालकोट पहुंचते हैं। मटकुली में हवाई पट्टी का निर्माण होने से एयर टैक्सी के संचालन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह कहते हैं कि मटकुली में हवाई पट्टी का निर्माण होना है, जिसके लिए जमीन का चयन कर राजस्व को मंजूरी के लिए भेजा गया है।

पचमढ़ी का प्रवेश द्वार है मटकुली :

पचमढ़ी पहुंचने का एकमात्र सड़क मार्ग का प्रवेश द्वार मटकुली है, जो नर्मदापुरम जिला के पिपरिया और छिंदवाड़ा जिले के तामिया जुड़ा है। मटकुली से पचमढ़ी की दूरी 28 किमी है। सतपुड़ा रिजर्व फारेस्ट में होने से पचमढ़ी से अनाधिकृत कब्जों को हटाया जा रहा है। वहीं पचमढ़ी क्षेत्र के जंगलों में बसे गांवों के लोगों को मुआवजा देकर विस्थापित कर जा रहा है। जो मटकुली और झिरपा क्षेत्र में आकर बस रहे हैं। पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों के लिए मटकुली और तामिया- झिरपा क्षेत्र में रिसोर्ट बन रहे हैं।

इन पर्यटक स्थलों को भी मिलेगा बढ़ावा

मटकुली में हवाई पट्टी बनने से छिंदवाड़ा जिले के अनहोनी गर्म जलधारा कुंड, सप्तधारा सहित तामिया और पातालकोट पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। झिरपा के समीप स्थित सावरवानी पर्यटन गांव में पर्यटकों के ठहरने और खाने की शानदार व्यवस्था है। बड़ी संख्या में मटकुली और झिरपा क्षेत्र में रिसोर्ट बन रहे हैं।

Created On :   25 Dec 2023 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story