- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हत्या, जमीन के लिए बड़े भाई को...
हत्या, जमीन के लिए बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। जुन्नारदेव के ग्राम आलीवाड़ा के समीप शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने एक अधेड़ पर जानलेवा हमला कर दिया। बेरहमी से की गई पिटाई से अधेड़ की मौत हो गई। हत्या के आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने चंद घंटों में हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारों में एक मृतक का छोटा भाई है। दरअसल जमीन के लिए आरोपी ने अपने नौकर के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या की है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह दूध वितरण कर घर लौट रहे टाटरवाड़ा निवासी ५० वर्षीय लखनु आम्रवंशी पर अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में लखनु को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के छोटे भाई ४१ वर्षीय सकरलाल पिता सुमरन आम्रवंशी और १९ वर्षीय राहुल पिता मनीराम इवनाती को गिरफ्तार किया है। सकरलाल ने पूछताछ में बताया कि पैतृक जमीन और पुराने पारिवारिक विवाद के चलते उसने बड़े भाई लखनु की हत्या का षडय़ंत्र रचा था। शुक्रवार को उसने नौकर राहुल इवनाती के साथ मिलकर भाई लखनु पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-
हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में टीआई बृजेश मिश्रा, एसआई मयंक उईके, एएसआई शरद मालवी, रामविलास तिवारी, प्रधान आरक्षक नीतेश रघुवंशी, आरक्षक चंद्रकिशोर रघुवंशी, राहुल सिंह, प्रमोद उईके, नीरज भलावी, आदित्य रघुवंशी, नितिन बघेल शामिल है।
Created On :   17 Jun 2023 3:57 PM IST