बोलेरो से अवैध शराब की तस्करी, दो आरोपी धराएं, मोहखेड़ पुलिस ने की कार्रवाई

बोलेरो से अवैध शराब की तस्करी, दो आरोपी धराएं, मोहखेड़ पुलिस ने की कार्रवाई
  • देशी-विदेशी शराब और बीयर जब्त की गई।
  • वाहन चालक समेत दो गिरफ्तार।

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मोहखेड़ पुलिस ने सोमवार को ग्राम नर्सला के समीप घेराबंदी कर एक संदिग्ध बोलेरो वाहन को पकड़ा था। तलाशी के दौरान वाहन में आठ पेटी देशी, विदेशी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने वाहन चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

टीआई गोपाल घासले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को ग्राम नर्सला के समीप बोलेरो वाहन को पकड़ा था। तलाशी के दौरान वाहन में 40 हजार रुपए कीमत की 8 पेटी देशी-विदेशी शराब और बीयर जब्त की गई है। पुलिस ने वाहन चालक बैतूल के दुनावा निवासी दीपक पवार और सांवरी शराब दुकान के एक सेल्समेन जोगेन्द्र रावत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   17 July 2023 4:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story