- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो घंटे तक लाइन लगाने पर मिली...
छिंदवाड़ा: दो घंटे तक लाइन लगाने पर मिली दवाएं, काउंटर में स्टाफ की कमी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं लडख़ड़ाई हुई है। सोमवार को दवा वितरण काउंटर पर मरीजों की लम्बी कतार देखी गई। दवा लेने मरीजों के बीच खींचतान देखी गई। इस दौरान मरीज के परिजनों के बीच विवाद और मारपीट तक की नौबत आ गई थी। दरअसल औषधि कक्ष से दवा वितरण के लिए फॉर्मासिस्ट की कमी की वजह से ऐसी स्थिति बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि औषधि वितरण केन्द्र में दो फॉर्मासिस्ट की नियुक्ति है। सोमवार को एक छुट्टी पर था। दवा वितरण काउंटर पर सिर्फ एक महिला फॉर्मासिस्ट होने से मरीजों की लम्बी कतार लग गई। रविवार छुट्टी होने से सोमवार को मरीजों की संख्या भी अधिक थी। दवा लेने की होड़ में मरीजों के परिजनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। ऐसी अव्यवस्था के बीच दवा के लिए मरीज खासे परेशान हुए। इस संबंध में सीएस डॉ.एमके सोनिया का कहना है कि फॉर्मासिस्ट के छुट्टी पर होने से दवा वितरण में दिक्कतें हुई थी। ऐसी स्थिति दोबारा न बने इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है।
सीएमएचओ से की गई मांग-
सिविल सर्जन डॉ.सोनिया ने बताया कि दवा वितरण केन्द्र में एक और फॉर्मासिस्ट अटैच करने सीएमएचओ से मांग की गई है। सीएमएचओ द्वारा फॉर्मासिस्ट उपलब्ध कराने से दवा वितरण केन्द्र की व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी।
Created On :   5 Dec 2023 4:28 PM IST