छिंदवाड़ा: त्यौहार के कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग, भोपाल जबलपुर तक के लिए मारामारी

त्यौहार के कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग, भोपाल जबलपुर तक के लिए मारामारी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दीवाली पर्व के कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग की स्थिति बनी है। दोनों प्रमुख ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस, पेंचवैली ट्रेन में दीवाली के पहले और दीवाली के बाद यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण ट्रेनों में लंबी वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी भोपाल जबलपुर तक के लिए सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किल हो सकती है। इसी प्रकार रीवा-इतवारी एक्सप्रेस में छिंदवाड़ा से जबलपुर, छिंदवाड़ा से भोपाल तक के लिए सफर करने में परेशानी हुई है। यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण दीवाली के दो दिन पहले और इसके दो दिन बाद तक स्लीपर, थ्री एसी, टूएसी बोगी में लंबी वेटिंग है। यानी इन दिनों में ट्रेन में सफर करना मुश्किल होगा।

ऐसी है वेटिंग की स्थिति

पातालकोट एक्सप्रेस में वेटिंग(छिंदवाड़ा-भोपाल)

दिनांक स्लीपर थ्रीएसी टूएसी

१३ नवंबर १४४ १४ ०३

१४ नवंबर १२३ ३१ ०५

१५ नवंबर १०३ २९ १४

१६ नवंबर ६६ ११ १३

१७ नवंबर ७६ ११ १०

१८ नवंबर ९७ ४६ १५

१९ नवंबर ११० ३९ ११

पेंचवैली ट्रेन में वेटिंग(छिंदवाड़ा-भोपाल)

दिनांक थ्रीएसी स्लीपर

१० नवंबर ०९ आरएसी २७

१३ नवंबर १० ०१

१४ नवंबर २५ ५६

१५ नवंबर १८ ४९

१६ नवंबर १७ ४३

१७ नवंबर २० ७२

१८ नवंबर २६ ९०

१९ नवंबर १३ ५८

२० नवंबर ०५ १४

इतवारी रीवा एक्सप्रेस में वेटिंग (छिंदवाड़ा से जबलपुर)

दिनांक स्लीपर थ्रीएसी

१० नवंबर १४ ०२

१३ नवंबर १० -

१८ नवंबर ०२ -

Created On :   10 Nov 2023 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story