- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग...
छिंदवाड़े: राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में इंदौर के खिलाड़ी छाए
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दो दिवसीय राज्य स्तरीय वेट लिफ्ंिटग चैम्पियनशिप का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय स्टेडियम मैदान में किया गया। स्पर्धा में प्रदेशभर से आए ३५० महिला-पुरूष खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हंै। चैम्पियनशिप के पहले दिन सभी कैटेगरी में कड़े मुकाबले देखने को मिले। चैम्पियनशिप में शामिल कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले चुके है। जिसमें इंदौर के महिला-पुरूष छाए रहे। चैम्पियनशिप के मुकाबले रात ११ बजे तक जारी रहे। इससे पूर्व जिला वेटलिफ्ंिटग संघ द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप का शुभारंभ पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, राजकुमार अग्रवाल, दौलत सिंह ठाकुर, केपी अहरवार, दविंदर सिंह खनूजा, दिनेश पालीवाल, विमल कुमार, शैलेन्द्र जोशी, रूबिका दीवान, गणेश सिंह ठाकुर, इंद्रजीत सिंह बैस व रविकांत अहिरवार की विशेष मौजूदगी में किया गया।
डिजीटल चैम्पियनशिप से खिलाड़ी खुश
जिले में पहली बार पूर्णत: डिजीटल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है। नेशनल लेवल पर आयोजित किए जाने वाले चैम्पियनशिप के सभी मापदंडों को रखा गया है। खिलाडिय़ों के नाम, कैटेगरी, रैंक व उठाए गए वजन को अलग-अलग स्क्रीन पर शो किया जा रहा है। जिससे चैम्पियनशिप में शामिल खिलाड़ी खुश दिखाई दिए।
चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में लेंगे भाग
राज्य चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का चयन आगामी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए किया जाएगा। जिसके चलते खिलाडिय़ों में खासी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।
सुबह ७ बजे से होंगे मुकाबले
जिला संघ के सचिव रविकांत अहिरवार ने बताया कि रविवार को सुबह ७ बजे से मुकाबले शुरू कर दिए जाएंगें। जिसके लिए शनिवार रात को ही खिलाडिय़ों का वजन कर लिया गया है। वहीं स्पर्धा का रंगारंग समापन शाम ७ बजे किया जाएगा।
पहले दिन खिलाडिय़ों ने जीते गोल्ड
राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप के अलग-अलग वजन वर्ग मुकाबलों में इंदौर के खिलाडिय़ों का दमखम दिखाई दिया। पुरूष यूथ ४९ वजन वर्ग में छिंदवाड़ा के हर्षित कराड़े व जूनियर ५५ वजन वर्ग में संतोष दर्शमा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं युथ ५५ कैटेगरी में भोपाल के सत्यम पटेल, ६१ किलोग्राम वजन वर्ग में इंदौर के सुमित कुमार ने गोल्ड जीता। इसी तरह सीनियर वर्ग के ५५ किलो. वजन वर्ग में इंदौर के अखिलेश मंडलोई व ६१ किलो. वजन वर्ग में सुमित कुमार ने गोल्ड जीता। वहीं महिला वर्ग के यूथ मुकाबले में ४० केजी. में सिवनी की प्राची, ४५ केजी में इंदौर की दिव्यानी, ५५ केजी में चेतन्या परमार ने गोल्ड जीता। जूनियर वर्ग में इंदौर का कब्जा रहा जिसके ४५ केजी में दिव्यांशी, ४९ केजी में इशिका व ५५ में चेतन्या ने गोल्ड जीता। व सीनियर वर्ग में इंदौर की खुशी, रानी नायक व चेतन्या परमार ने गोल्ड जीता। जबकि छिंदवाड़ा की आयुषी को यूथ ४५ वजन वर्ग में तथा एश्वर्या पवार को जूनियर वर्ग में सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
Created On :   26 Nov 2023 3:28 PM IST