राज्य स्पर्धा के लिए खिलाड़ियो का किया गया चयन: संभागीय शालेय बैडमिंटन बालक वर्ग में मंडला, बालिका वर्ग में जबलपुर के खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम

संभागीय शालेय बैडमिंटन बालक वर्ग में मंडला, बालिका वर्ग में जबलपुर के खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम
  • संभागीय शालेय बैडमिंटन बालक वर्ग में मंडला
  • बालिका वर्ग में जबलपुर के खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
  • राज्य स्पर्धा के लिए खिलाडिय़ों का किया गया चयन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा में आठ जिलों के लगभग २५० बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें बालक वर्ग में मंडला व बालिका वर्ग में जबलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। बालिका वर्ग की स्पर्धा में मंडला के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर १७ वर्ष आयु समूह व १९ वर्ष आयु समूह में चैम्पियन बने। शुक्रवार की शाम संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

यह भी पढ़े -बिछुआ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह दबोचा, चार बाइक जब्त, चोरी की बाइक खरीदने वाले को भी बनाया आरोपी

प्रतियोगिता में जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, नरसिंहपुर सहित छिंदवाड़ा के 14 वर्ष, 17वर्ष एवं 19 वर्ष बालक/ बालिका के लगभग 250 खिलाड़ी व ऑफिशल्स ने भाग लिया। खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बघेल मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी वर्ग के विजेता-उपविजेता खिलाडिय़ों का शील्ड, ट्राफी व मेडल प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य सुधीर मिश्रा, प्राचार्य सीके खादिकर, क्रीड़ा प्रभारी केएस श्रीवास्तव, बैडमिंटन ऑफिशल्स राकेश चौरसिया व संजीव आनदेव सहित सभी जिलो के कोच व जनरल मैनेजर मौजूद रहे। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्पर्धा के लिए किया गया।

यह भी पढ़े -बिछुआ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह दबोचा, चार बाइक जब्त, चोरी की बाइक खरीदने वाले को भी बनाया आरोपी

इन्होंने मारी बाजी:

संभागीय खेल स्पर्धा में १४ वर्ष बालक वर्ग में कटनी विजेता व जबलपुर उपविजेता बना। वहीं बालिका वर्ग में जबलपुर विजेता व बालाघाट उपविजेता बना। वहीं १७ वर्ष आयु बालक वर्ग में मंडला विजेता व जबलपुर उपविजेता बना। जबकि बालिका वर्ग में सिवनी विजेता व मंडला उपविजेता रहा। इसी तरह १९ वर्ष बालक वर्ग में मंडला ने छिंदवाड़ा पर जीत दर्ज की। जबकि बालिका वर्ग में जबलपुर ने छिंदवाड़ा को पराजित किया।

यह भी पढ़े -डॉक्टर की सिक्युरिटी के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी स्वयं सुरक्षित नहीं, मरीज के परिजनों ने की हुज्जत

Created On :   15 Sept 2024 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story