मैं जिंदा हूं... महिला के भाई को मिली जमानत सिंगोड़ी का मामला, बहन की हत्या के मामले का है आरोपी

मैं जिंदा हूं... महिला के भाई को मिली जमानत सिंगोड़ी का मामला, बहन की हत्या के मामले का है आरोपी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जीवित बहन की हत्या के मामले में आरोपी भाई को न्यायालय ने जमानत दे दी है। शुक्रवार देर शाम हत्या के आरोपी भाई को अमरवाड़ा उपजेल से रिहा किया गया। हत्या के मामले में पिता पहले से जमानत पर है। हाल ही में जीवित होने का दावा कर रही महिला की डीएनए रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें उसके दावे सच साबित हुए है। गौरतलब है कि सिंगोड़ी चौकी के ग्राम जोपनाला में १३ जून २०१४ से लापता कंचन पिता शन्नू उईके के मामले में साल २०२१ में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कंचन के पिता शन्नू और भाई को आरोपी बनाया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक कंकाल भी जब्त किया था। इस मामले में २९ मार्च २०२३ को उस वक्त नया मोड़ आया जब एक महिला ने स्वयं को कंचन बताकर अपने जिंदा होने का दावा किया था। महिला के जिंदा होने के दावे पर डीएनए रिपोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। हत्या के आरोपी पिता जमानत पर है, भाई सोनू उईके को शुक्रवार को जमानत मिल गई है। अधिवक्ता सरस्वती उईके ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सोनी के न्यायालय से सोनू उईके को जमानत मिली है।

Created On :   17 Jun 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story