- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बंगाली दवाखाने में स्वास्थ्य और...
छिंदवाड़ा: बंगाली दवाखाने में स्वास्थ्य और प्रशासनिक टीम ने मारी रेड
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा। अमरवाड़ा से सिंगोड़ी मार्ग में संचालित बंगाली दवाखाना में गुरुवार को स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। दवाखाने में मरीजों को इलाज दे रहे डॉक्टर अपनी डॉक्टरी की डिग्री टीम को नहीं दिखा पाए। संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर अग्रिम आदेश तक दवाखाने को सील कर दिया है।
अमरवाड़ा बीएमओ डॉ. करुष ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिली थी कि डॉ. विश्वास बिना डिग्री के मरीजों को इलाज दे रहे है। गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य टीम ने क्लीनिक की जांच की है। डॉ. विश्वास से चिकित्सा संबंधी दस्तावेज मांगें गए है। वे अपने दस्तावेज नहीं दिखा पाए। ऐसे मेें टीम ने क्लीनिक सील कर दी है। कार्रवाई के दौरान अमरवाड़ा नायब तहसीलदार उमराज सिंह वालरे, बीएमओ डॉ.करुष ठाकुर, सिंगोड़ी चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुशराम समेत स्वास्थ्य व प्रशासनिक टीम शामिल थी।
अब जागा विभाग, नोटिस की तैयारी-
बीएमओ डॉ. ठाकुर ने बताया कि अमरवाड़ा ब्लॉक के अंतर्गत संचालित क्लीनिक के डॉक्टरों को नोटिस जारी किए जाएंगे। सभी चिकित्सकों के दस्तावेज और क्लीनिक चलाने की परमिशन संबंधी दस्तावेज बीएमओ कार्यालय में जमा करनी होगी। दस्तावेज जमा न करने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   15 Sept 2023 4:21 PM IST