दृढ़ भक्ति से मिलते है भगवान: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, श्री हनुमंत कथा सुनने भक्तों का उमड़ा सैलाब

दृढ़ भक्ति से मिलते है भगवान: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, श्री हनुमंत कथा सुनने भक्तों का उमड़ा सैलाब

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बागेश्वर धाम से पधारे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने नागपुर रोड स्थित सिमरिया सिद्धेश्वर मंदिर के समीप आयोजित श्री हनुमंत कथा सुनने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शाम लगभग ५.१५ बजे शुरू हुई कथा को सुनने के लिए श्रद्धालु सुबह १० बजे से ही पंडाल में पहुंच गए। खचाखच भरे तीनों पंडालों के साथ ही खेतों व सडक़ों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही थी। इससे पूर्व बागेश्वर सरकार ने दोपहर एक बजे से दिव्य दरबार लगाया। जिसमें श्रद्धालुओं की पर्ची निकालकर समस्या का समाधान किया। वहीं हनुमंत कथा में हनुमान जी की महिमा का बखान किया गया। पंडित शास्त्री ने बताया कि हनुमान जी महाराज का पांचों तत्वों पवन, जल, आकाश, पृथ्वी एवं अग्नि पर अधिकार है। कलयुग में हनुमानजी संकटमोचन है। जीवन में भक्तिभाव हो तो भगवान आपके बिगड़े काज सवारेंगे, दिल पवित्र व भरोसा दृढ़ हो तो भगवान अवश्य मिलते हंै। भगवान में भरोसा नहीं तो संतों में भी दोष दिखाई देता है। कथा के दौरान बीच-बीच में श्री शास्त्री ने जगत में कोई न परमानेंट एवं बजरं्रगबली मेरी नाव चली, जरा बल्ली कृपा की लगा देना तथा छिंदवाड़ा में आन विराजे देखो ए बलवान, सिमरिया वाले हनुमान जैसे भजन के माध्यम से भक्तों में भक्ति का जोश भरा। कथा सुनने जिले के सांसद यजमान नकुलनाथ व प्रिया नाथ मौजूद रहे।

सामाजिक समरसता लाएगी रामचरित मानस

बागेश्वर सरकार ने कथा के दौरान कहा कि श्री रामचरित मानस ही सामाजिक समरसता ला सकती है। आज भारतीय हिन्दू रामचरित मानस पढऩा भूल गए है। प्रतिदिन हिन्दुओं को पांच चौपाई पढऩा चाहिए। श्रीराम की कथा सुनने एक साथ सभी जाति के लोग बैठकर सुनते है, यही समरसता है।

चित्र की नहीं चरित्र की पूजा

कथा के दौरान बागेश्वर सरकार ने कहा कि चित्र की नहीं चरित्र की पूजा की जानी चाहिए। चित्र जैसा भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हमारा चरित्र उत्तम व उज्जवल होना चाहिए।

जामसांवली दरबार में टेका माथा, मंदिर की वेबसाइट की लॉच

तीन दिवसीय हनुमत कथा के लिए पधारे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री रविवार को सुबह ११ बजे जिले के सांसद नकुलनाथ के साथ चमत्कारिक जामसांवली हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां बागेश्वर सरकार ने मंदिर में श्रीमूर्ति की पूजा अर्चना कर माथा टेका तथा मंदिर कमेटी की ओर से लांच वेबसाइट का लोकापर्ण भी किया।

Created On :   7 Aug 2023 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story