- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चार मौतें, स्कूल वेन की चपेट में आई...
छिंदवाड़ा: चार मौतें, स्कूल वेन की चपेट में आई मासूम ने तोड़ा दम, तीन अन्य हादसों में बाइक सवारों की मौत
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शिवपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनखवा में शनिवार को दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां एक मासूम स्कूल वेन की चपेट में आ गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना चौरई के ग्राम झिलमिली की है। यहां सडक़ हादसे में घायल बाइक सवार को निजी अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर जाते वक्त रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। तीसरी घटना उमरेठ के मुजावर माल में सामने आई। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई थी। चौथा हादसा शनिवार देर रात उमरानाला चौकी क्षेत्र के खुनाझिर में हुआ। यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक को गंभीर चोट आई है। चारों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
डेढ़ साल की मासूम ने तोड़ा दम-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि शिवपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनखवा निवासी पंकज धुर्वे का बेटा रियान निजी स्कूल में पढ़ता है। रोजाना की तरह शनिवार शाम रियान को घर छोडऩे स्कूल वेन आई थी। रियान को वेन से लाने उसके दादा गाड़ी तक पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से रियान की छोटी बहन डेढ़ वर्षीय अयाशी धुर्वे गाड़ी के पास पहुंच गई थी। स्कूल वेन आगे बढ़ते ही अयाशी टायर के नीचे आ गई। गंभीर रुप से घायल अयाशी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घायल बाइक सवार की मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चौरई के ग्राम कुंडा निवासी ४५ वर्षीय संदीप पिता सदाराम जावरे शुक्रवार को छिंदवाड़ा से गांव लौट रहा था। ग्राम झिलमिली के समीप वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल संदीप को चौरई अस्पताल से निजी अस्पताल शिफ्ट किया गया। निजी अस्पताल से उसे नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में संदीप की मौत हो गई। परिजनों ने शव जिला अस्पताल लाया। यहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार मृत-
पुलिस ने बताया कि लावाघोघरी के तालपिपरिया निवासी ४० वर्षीय सुरेन्द्र पिता राजेश बुनकर गुरुवार शाम को बाइक से गांव लौट रहा था। उमरेठ के ग्राम मुजावरमाल के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल सुरेन्द्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक जित्तू उईके के खिलाफ धारा २७९, ३०४ ए के तहत मामला दर्ज किया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत-
उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम खुनाझिर में अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। टक्कर में बाइक सवार लावाघोघरी के ग्राम बाड़ीवाड़ा निवासी २५ वर्षीय कबीरदास पिता दीनू करवेती की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाड़ीवाड़ा निवासी ४७ वर्षीय रामचंद्र धुर्वे को गंभीर चोट आई है। घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
Created On :   10 Dec 2023 3:37 PM IST