छिंदवाड़ा: कृषि उपज मंडी के शेड क्रमांक तीन में लगी आग, बारदाने सहित मक्का जला

कृषि उपज मंडी के शेड क्रमांक तीन में लगी आग, बारदाने सहित मक्का जला

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी के शेड क्रमांक तीन में शनिवार रविवार दरमियानी रात वारदाने में आग लग गई। सूचना के बाद मौैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और यहां रखे वारदाने और आसपास रखा अनाज में आग लगने से नुकसान हुआ है। देर रात की घटना होने को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को सर्दी से बचने के लिए शेड में अलाव जलाया गया होगा जिसके कारण आग भडक़ गई। हालांकि समय रहते आग की सूचना मिलने के बाद इस पर काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना होने से टल गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। व्यापारी सचिन साहू का इस आग से अनाज जला है जिससे उन्हें नुकसानी हुई है।

लाखों रुपए खर्च करके लगाए कैमरे बंद

कृषि उपज मंडी में लाखों रुपए खर्च करके लगाए गए कैमरे एक बार फिर जबाव दे गए। कृषि उपज मंडी के शेड में लगी आग किस कारण लगी है इस बात का पता नहीं लग सका है। दूसरी ओर कैमरे में लाखों रुपए खर्च करके हाल ही में लगाए गए कैमरे फिर बंद हो गए हंै। सवाल उठता है कि सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए कैमरे बंद होने से इसका कारण नहीं लग पा रहा है। मंडी अधिकारियों की लापरवाहीं का नतीजा है कि ए ग्रेड मंडी होने के बावजूद यहां पर सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ नाम की है।

जरा सी अनदेखी से हो जाता नुकसान

॥ठंड के दिनों में मंडी में रात को कृषकों एवं हमालों द्वारा अलाव जलाया गया था। इसी से आसपास लगे बारदाने में लगी आग भडक़ गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर तुरंत ही क़ाबू पा लिया था। सबसे बड़ी अनदेखी यह है कि जिस जगह आग लगी है वहां के कैमरे बंद है जिसके कारण इसके कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

-प्रतीक शुक्ला, अध्यक्ष, छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ

॥ मंडी के शेड क्रमांक तीन में आग लगने की सूचना मिली है। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। शेड में लगा कैमरा बंद है।

- एस.के.परते सचिव

कृषि उपज मंडी

Created On :   11 Dec 2023 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story