छिंदवाड़ा: शार्ट सर्किट से २० दुकानों में लगी आग, सवा करोड़ रुपए का नुकसान

शार्ट सर्किट से २० दुकानों में लगी आग, सवा करोड़ रुपए का नुकसान

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। शहर के बीच बाजार में शुक्रवार की सुबह मनिहारी, किराना और रेडीमेड कपड़ा दुकानों में ्रअचानक आग लग गई। दुकानदारों ने जान पर खेलकर पहले दुकानों में रखे सामान को बचाने का प्रयास किया फिर जुन्नारदेव सहित अन्य नगरीय निकायों के फायर ब्रिगेड वाहन भी पहुंच गए। लगभग २ घंटे तक रेस्क्यू के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है आगजनी में लगभग सवा करोड़ रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। शुक्रवार की सुबह ७ बजे शहर के लोगों ने बाजार के आंतरिक क्षेत्र में सजी दुकानों से धुआं उठता देखा। चंद मिनट में ही सैकड़ों लोग बाजार में जमा हो गए। दुकानदार और उनके परिजनों ने अपनी दुकानों में रखा सामान बचाने के लिए सभी दुकानों पर लगे पाल परदे काटे। सैकड़ों लोग बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए लेकिन दुकानों में रखे प्लास्टिक, सूखे सामान और कपड़ों में लगी आग तेजी से बढ़ती गई। यहां सबसे पहले जुन्नारदेव नगरपालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची। इसके बाद दमुआ, बड़कुही, छिंदवाड़ा की फायर बिग्रेड भी पहुंच गई। नपा के पानी के टैंकरों से फायर ब्रिगेड में पानी की सप्लाई की जाती रही। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक 20 दुकानों में रखी लगभग सवा करोड़ रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गई।

दीपावली के लिए रखा था स्टाक

आगजनी की इस घटना में दुकानदार सिराज खान, अनवर शा, रशीद खान, आयूब शाह, कैलाश पटवा, जिब्राइल, जितेंद्र रोचवानी, मोहसिन शाह, खेरून, पंकज, शाहरुख, घनश्याम, सज्जू भाई, इम्तियाज, मुमताज, प्रकाश साहू, सुल्तान, अनिल, आरिफ, अमीन की रेडीमेड कपड़े, मनिहारी की दुकानों में रखी लगभग सवा करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया। नवरात्रि और दीपावली पर्व को देखते हुए व्यापारियों ने जमकर स्टाक किया था। इसी कारण व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचा है। नुकसान की भरपाई करने के लिए व्यापारियों ने मुआवजे की मांग की है।

Created On :   14 Oct 2023 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story