सड़क पर उतरे ग्रामीण: सड़क ऊंची हो जाने व नालियों की सफाई न होने से, बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा, ग्रामीणों ने छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग किया जाम

सड़क ऊंची हो जाने व नालियों की सफाई न होने से, बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा, ग्रामीणों ने छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग किया जाम
  • सड़क ऊंची हो जाने व नालियों की सफाई न होने से
  • बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा,
  • छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग किया जाम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सारना में सडक़ ऊंची हो जाने व नालियों की सफाई न होने से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ऐसे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व सचिव को ग्रामीणों द्वारा कई बार की जा चुकी है। लेकिन कोई ध्यान नहीं देने तथा शनिवार को बारिश होने से फिर लोगों के घरों में पानी घुसते ही लोगों का गुस्सा भडक़ गया। ग्रामीणों ने एकत्र होकर छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सडक़ पर ग्रामीणों के उतरने से नेशनल हाइवे लगभग एक घंटे जाम रहने से दोनों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

यह भी पढ़े -दो दिनों में सड़क हादसे और जहर से छह लोगों ने गंवाई जान, दुर्घटना में बहनों ने खोएं भाई, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की घटना

सूचना पर पहुंचकर कुंडीपुरा पुलिस व राजस्व की टीम ने समझाइश व आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। तब कहीं मार्ग पर आवागमन प्रारंभ हो सका। स्थानीय निवासी राजू अहिरवार ने बताया कि बारिश का पानी घरों में समा रहा है जिससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया। वहीं घरों में सोने बैठने की भी समस्या हो रही है। ऐसे में भी पंचायत द्वारा जाम नालियों को साफ नहीं कराया जा रहा है। वहीं सडक़ ऊंची होने से बारिश का पानी घरों में आने लगता है जिसकी निकासी की व्यवस्था शीघ्र बनाई जानी चाहिए।

यह भी पढ़े -त्रिमूर्ति अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरी युवती, एमबीबीएस कर रही थी युवती, घर पर सो रहे थे पिता

समाधान नहीं तो होगा आंदोलन

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था शीघ्र नहीं हुई तो फिर से सडक़ पर आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी होगी। वहीं ग्राम पंचायत को ग्रामीणों की सुध लेने की मांग की है।

यह भी पढ़े -रामाकोना के निकट लाखनवाड़ी में हुआ था जंगल सत्याग्रह, सत्याग्रहियों ने सैनिक छावनी के सामने घास काट कर जंगल कानून तोड़ा था

Created On :   18 Aug 2024 4:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story