- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मौसम की मार, सर्दी-खांसी, बुखार से...
छिंदवाड़ा: मौसम की मार, सर्दी-खांसी, बुखार से ओपीडी फुल, औसत से कहीं ज्यादा पहुंच रहे मरीज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मौसम में लगातार होछिंदवाड़ा रहे बदलाव का विपरीत असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। मौसम की मार झेल रहे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। आमतौर पर औसत सात सौ से आठ सौ मरीज जिला अस्पताल में पहुंचते है। वर्तमान में इनकी संख्या बढक़र एक हजार से १४ सौ तक पहुंच गई है। हालात यह है कि ओपीडी के हर काउंटर में भीड़ नजर आ रही है। पर्ची काउंटर में तो लम्बी कतार देखी जा सकती है। जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीजों में अधिकांश सर्दी-खांसी, तेेज बुखार और डायरिया के पेशेंट है।
एमडी मेडिसिन डॉ. मनीष गठोरिया ने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ी है। वायरल फीवर के मरीजों से ओपीडी फुल है। जिन मरीजों को प्राथमिक इलाज से लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। मौसमी बीमारी से स्वस्थ होने में पांच से सात दिन का वक्त लग रहा है।
डेंगू और मलेरिया की जांच जरुर कराएं-
चिकित्सकों की माने तो इन दिनों मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में डेंगू और मलेरिया होने की संभावना होती है। लगातार तेज बुखार की स्थिति होने पर ब्लड जांच जरुर कराएं। चिकित्सकीय सलाह से ही पेशेंट का इलाज दें।
वायरल पेंशेंट के लिए लगाए अतिरिक्त बेड-
तेज बुखार, सर्दी-खांसी से पीडि़त बच्चों से पीआईसीयू, शिशु वार्ड वन और टू फुल है। शिशु वार्ड टू में सिकलसेल के पेशेंट भी भर्ती किए जाते है। इस वार्ड में वायरल पेशेंट के लिए अतिरिक्त बेड लगाए गए है, ताकि भर्ती मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
वायरल पेशेंट में दिखने वाले लक्षण...
- १०४ डिग्री तक बुखार लगातार बने रहना।
- बुखार के साथ उल्टी होना।
- कमजोरी और सुस्ती आना।
- तेज बुखार के साथ झटके आना।
(यह लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय में देरी न करें।)
इन बातों का रखें ख्याल...
- खुली खाद्य सामग्रियों का सेवन न करें।
- फीवर आने पर ठंडे पानी की पट्टी रखें।
- ताजा भोजन का सेवन करें।
- पानी और तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें।
- भोजन से पहले साबुन से हाथ धोएं।
जिला अस्पताल की ओपीडी की स्थिति...
दिन ओपीडी आईपीडी
- सोमवार १४११ २५१
- मंगलवार १२०२ २२२
- बुधवार १००३ १३०
Created On :   14 Sept 2023 7:28 PM IST