छिंदवाड़ा: गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, ५ गौवंश की मौत, ६८ कराएं मुक्त

गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, ५ गौवंश की मौत, ६८ कराएं मुक्त

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं की मदद से शनिवार-रविवार दरमियानी रात मुल्लू बाबा मंदिर के समीप गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर में ७३ नग गौवंश भरे थे। इनमें से पांच गौवंश मृत अवस्था में मिले। कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को मौके से पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

एसआई मुकेश द्विवेदी ने बताया कि शनिवार-रविवार दरमियानी रात मुल्लू बाबा मंदिर के समीप गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा गया है। तस्कर छतरपुर से गौवंश लेकर अमरावती जा रहे थे। कंटेनर में ७३ नग गौवंश भरे थे। पांच गौवंश मृत अवस्था में मिले है। ६८ गौवंश को गौशाला में शिफ्ट कराया गया है। मौके से विदिशा के अम्मानगर निवासी मुजाहिद खान, विदिशा के पवई निवासी इकराम खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुजाहिद खान, इकराम खान, कंटेनर मालिक भोपाल निवासी एजाज कुरैशी, चालक बन्ने खान के खिलाफ गौवंश अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

पेंच नदी पर बैरिकेट तोडक़र भागे तस्कर-

राष्ट्रीय ङ्क्षहदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया कि नरङ्क्षसहपुर से कंटेनर का पीछा किया। सिंगोड़ी पेंच नदी के पास संगठन के सदस्यों ने बैरिकेट लगाकर कंटेनर को रोकने का प्रयास किया था। कंटेनर चालक बैरिकेट तोडक़र भाग निकला। काफी मशक्कत के बाद मुल्लू बाबा मंदिर के समीप कंटेनर को पकड़ा गया।

Created On :   16 Oct 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story