छिंदवाड़ा: कॉलोनाइजर ने किया घटिया निर्माण, रेरा ने किया जुर्माना

कॉलोनाइजर ने किया घटिया निर्माण, रेरा ने किया जुर्माना
  • कॉलोनाइजर ने किया घटिया निर्माण, रेरा ने किया जुर्माना
  • विद्यासागर रेसीडेंसी के संचालक सांई डेवलपर्स के खिलाफ रेरा ने सुनाया फैसला
  • निर्माण में सुधार के साथ ही देनी होगी 50 हजार की क्षतिपूर्ति

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कॉलोनाइजर द्वारा किए गए घटिया निर्माण पर रेरा ने न केवल जुर्माना किया है बल्कि आवेदनकर्ता को क्षतिपूर्ति राशि देने के लिए भी आदेशित किया है। विद्या सागर रेसीडेंसी के संचालक सांई डेवलपर्स के विरुद्ध ये कार्रवाई रेरा द्वारा की गई है। इसके पहले नगर निगम द्वारा भी कॉलोनाइजर के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। पिछले दिनों विद्या सागर रेसीडेंसी निवासी अर्चना बुनकर ने पिछले दिनों रेरा मेें शिकायत की थी कि सांई डेवलपर्स के दिनेश साहू, सौरभ कोठारी, डिंपल सिंह द्वारा विद्या सागर रेसीडेंसी का निर्माण किया गया था। मकान निर्माण के चंद दिनों के बाद दीवारों में दरारे आ गई और टाइल्स टूट गई। घटिया निर्माण के चलते चंद दिनों में मकान खराब हो गया। रेरा में शिकायत के बाद हुई सुनवाई में कॉलोनाइजर के विरुद्ध फैसला सुनाते हुए मकान के कमरों की दीवार, टूटी-फूटी टाईल्स में तुरंत सुधार करने की हिदायत दी गई। वहीं क्षतिपूर्ति के रूप में 50 हजार रुपए देने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़े -मंडी के नक्शे से गायब हाइटेंशन लाइन, बिजली कंपनी ने थमाया नोटिस, पचड़े में पड़ सकता दुकानों का निर्माण

निगम ने भी किए प्लाट जब्त

सांई डेवलपर्स के खिलाफ पिछले दिनों नगर निगम ने भी कार्रवाई की थी। कॉलोनी में विकासकार्य नहीं करने पर बंधक बनाए गए सभी प्लाट जब्त कर लिए गए। पिछले दिनों ही इन प्लॉटों की निगम द्वारा बिक्री की गई है।

यह भी पढ़े -अनहोनी गर्म जलधारा कुंड, 12 डिग्री तापमान में भी उबलता रहा पानी

लगातार हो रही शिकायतें

विद्या सागर रेसीडेंसी के संचालकों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही है। इसकेे पहले भी स्थानीय वाशिंदों ने शिकायत दर्ज कराते हुए यहां पानी उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की थी। आज भी यहां समस्या बनी हुई है।

यह भी पढ़े -पचास फीसदी भारिया परिवार पक्के मकान से थे वंचित

Created On :   17 Jan 2024 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story