छिंदवाड़ा: 18 को कमलेश शाह की नामांकन रैली में शामिल होंगे सीएम, सभा भी लेंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केबिनेट मंत्री संपतिया उईके होगी शामिल

18 को कमलेश शाह की नामांकन रैली में शामिल होंगे सीएम, सभा भी लेंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केबिनेट मंत्री संपतिया उईके होगी शामिल
  • 18 को कमलेश शाह की नामांकन रैली में शामिल होंगे सीएम, सभा भी लेंगे
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
  • केबिनेट मंत्री संपतिया उईके होगी शामिल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए आज अमरवाड़ा विधानसभा में भाजपा के दिग्गज जुटेंगे। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केबिनेट मंत्री संपतियां उईके भी भाजपा प्रत्याशी की नामंाकन रैली में शामिल होने के लिए आएगी। सीएम पहले सभा इसके बाद नामांकन रैली में शामिल होंगे।

तात्कालिक विधायक कमलेश शाह के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के ऐन पहले भाजपा में शामिल हुए श्री शाह को भाजपा ने अमरवाड़ा में अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। जिसको लेकर आज अमरवाड़ा में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री शाह नामंाकन पत्र भी दाखिल करेंगे। भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी ने बताया कि दोपहर 12 बजे सीएम अमरवाड़ा पहुंचेंगे। सबसे पहले वे पूर्व जनपद अध्यक्ष नीलेश कंगाली के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद अमरवाड़ा स्थित स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम भाजपा प्रत्याशी की नामंाकन रैली में शामिल होंगे। उनकी नामांकन रैली में सांसद विवेक बंटी साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े -सांसद के निरीक्षण के बाद तीन वार्ड इंचार्ज सिस्टर और वाहन ठेकेदार को नोटिस जारी, जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कार्रवाई के दिए थे निर्देश

भाजपा के दिग्गजों के भी आने की खबर

भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली के लिए सीएम का औपचारिक कार्यक्रम आ चुका है, लेकिन इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केबिनेट मंत्री संपतियां उईके, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, संतोष पारिख, नरेश दिवाकर के भी आने की खबर है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री आएंगे

यह भी पढ़े -आरामदायक यात्रा के लिए एसी कोच में रिजर्वेशन कराने के बाद भी परेशान हो रहे यात्री

Created On :   18 Jun 2024 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story