- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छिंदवाड़ा की दो बेटियों को मिलेगा...
Chhindwara News: छिंदवाड़ा की दो बेटियों को मिलेगा विक्रम अवार्ड, कुश्ती के लिए शिवानी तो पर्वतारोही भावना हुई नामांकित

- छिंदवाड़ा की दो बेटियों को मिलेगा विक्रम अवार्ड
- कुश्ती के लिए शिवानी तो पर्वतारोही भावना हुई नामांकित
Chhindwara News: मध्यप्रदेश सरकार हर वर्ष खेल क्षेम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व खेल हस्तियों को विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र व लाइफ टाइम अचीवमेंट के साथ ही प्रभाष जोशी पुरस्कार से सम्मानित करती है। विक्रम पुरस्कार २०२३ की सूची का ऐलान खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा गुरूवार को किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा जिले की दो बेटियों को एक साथ पहली बार नामांकित किया गया है। दंगल गर्ल के नाम से जिले व प्रदेश में पहचान बनाने वाली अंतर राष्ट्रीय पहलवान शिवानी नंदलाल पवार एवं पर्वतारोही भावना डेहरिया को विक्रम अवार्ड प्राप्त होगा। जिले की दो बेटियों को एक साथ विक्रम अवार्ड के लिए नामांकित किए जाने पर खेल जगत में खुशी का माहौल है।
गांव की छोटी शिवानी छाई अंतर्राष्ट्रीय फलक पर:
अभिनेता आमिर खान की फिल्म का दंगल का एक डायलॉग है कि, मेरी छोरियां छोरों से कम हैं क्या, ये डायलॉग आज के समय में सही साबित होते दिखाई दे रहा है. देश भर में चाहे ग्रामीण अंचल हो चाहे शहरी क्षेत्र हो कहीं भी बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। छिंदवाड़ा जिले के छोटे से गांव उमरेठ से निकली शिवानी ने यह सच साबित कर दिखाया है। शिवानी का सपना है कि वह ओलम्पिक गेम्स में भारत के लिए मेडल जीते। कुश्ती की अनेक स्पर्धाओं में शिवानी ने अब तक गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते है। शिवानी ने अभी तक 8 अंतर्राष्ट्रीय और 20 राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। पिछले 4 सालों से भी लगातार 50 किलोग्राम वजन में गोल्ड जीत रही है। उन्होंने कुल 8 गोल्ड 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में अब तक जीत लिया है। गांव की बेटी का सफर नेशनल सब जूनियर चैम्पियनशिप २०१३-१४ से शुरू हुआ सफर आज अंतर राष्ट्रीय स्पर्धाओं तक पहुंच चुका है।
तामिया की वादियों से निकल माउंट एवरेस्ट में लहराया परचम:
जिले के तामिया अंचल की रहने वाली प्रसिद्ध पर्वतारोही भावना डेहरिया एडवेंचर स्पोर्ट्स श्रेणी में विक्रम पुरस्कार के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला बन गई है। पर्वतारोही भावना ने 2019 में माउंट एवरेस्ट की चोटी (8,848 मीटर) फतह कर इतिहास रचा और अपनी पर्वतारोहण यात्रा में कई महाद्वीपों की ऊंची चोटियों को सफलतापूर्वक चढ़ा है। इसके साथ ही भावना ने किलिमंजरो, कोसिउस्को और एलबुस व दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंड एकांकांगुआ जैसी चोटियों को भी फतेह किया है।
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान की ब्रांड एंबेसडर:
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर के रूप में भावना ने हमेशा बेटियों को बड़े सपने देखने और हर चुनौती को पार करने के लिए प्रेरित किया है। भावना ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए विक्रम पुरस्कार सूची में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि मेरे माता-पिता, परिवार और गुरुओं के समर्थन के बिना संभव नहीं थी।
Created On :   4 April 2025 6:46 PM IST