- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गौशाला में दो गायों की मौत, समय पर...
Chhindwara News: गौशाला में दो गायों की मौत, समय पर चारा पानी नहीं, चार गौवंश गंभीर बीमार, छह माह से नहीं मिला आवंटन
![गौशाला में दो गायों की मौत, समय पर चारा पानी नहीं, चार गौवंश गंभीर बीमार, छह माह से नहीं मिला आवंटन गौशाला में दो गायों की मौत, समय पर चारा पानी नहीं, चार गौवंश गंभीर बीमार, छह माह से नहीं मिला आवंटन](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400268-500x300825682-500x300824545-capture.webp)
- गौशाला में दो गायों की मौत
- समय पर चारा पानी नहीं, चार गौवंश गंभीर बीमार
- छह माह से नहीं मिला आवंटन
Chhindwara News: गौ संरक्षण के लिए जुन्नारदेव विकासखंड में गौशालाओं का निर्माण किया गया है। उचित देखभाल में कमी के चलते गौवंश बेहाल है। ग्राम पंचायत रिछेड़ा की गोपाल कृष्ण गौशाला में बीते दो दिनों में दो गायों की मौतें हो चुकी हैं तो चार गायें बीमार है। यहां गौवंश को समय पर चारा पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गायों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और समुचित चारा पानी का इंतजाम तत्काल किया जाए।
ग्राम पंचायत रिछेड़ा की गौशाला में 135 नग गौवंश है। यहां शहरी क्षेत्र और पंचायत में विचरण करने वाले मवेशियों को पकडक़र स्वास्थ्य परीक्षण कराए बिना ही गौ शाला में भेज दिया जाता है। रिछेड़ा में जो गायें मृत हुई है, वे भी बिना स्वास्थ्य परीक्षण के यहां लाकर छोड़ी गई थी। समूह के सदस्यों का कहना है कि स्वास्थ परीक्षण करवाए बिना गायों को छोड़ दिया गया। इस कारण गौशाला में पहले से मौजूद गौवंश भी बीमारी से ग्रस्त हो गया।
नियमित नहीं होता स्वास्थ परीक्षण
गौशाला में गौवंश का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए। बीमारी से ग्रसित मवेशियों को समय पर उपचार मिलना चाहिए। ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला में मवेशियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नहीं होता। जिसके कारण बीमारी से ग्रसित गौवंश उचित उपचार के अभाव में असमय काल के गाल में समा जाते हंै। गौशाला में मृत गायें भी कमजोर और बीमार थी।
6 माह से नहीं आया आवंटन
रिछेड़ा पंचायत में संचालित गोपाल कृष्ण गौशाला को बीते 6 माह से आवंटन नहीं मिला है। गौशाला के संचालन में समूह के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौशाला में शासन की ओर से रोजाना प्रति नग बीस रुपये की राशि संचालन के लिए दी जाती है। आवंटन नहीं आने के कारण समूह के सदस्य किसी तरह गौशाला का संचालन कर रहे हैं। यही हाल जुन्नारदेव विकासखंड की अन्य दो गौशालाओं का भी है, वहां भी आवंटन के अभाव में समूह के सदस्य परेशान हो रहे हैं।
मनकुघाटी गौशाला में नही है बिजली
ग्राम पंचायत मनकूघाटी की राधा कृष्ण गौशाला का निर्माण हुए लगभग 4 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन इस गौशाला में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है तीन बार सर्वे का कार्य गौशाला में करवाया गया। इसके बाद भी अब तक बिजली गौशाला में नहीं पहुंच सकी है।
इनका कहना है
बीमार मवेशियों को गौशाला में पहुंचाया जा रहा है। इस कारण विपरीत हालात निर्मित हो रहे हैं। इसके बाद भी पशु चिकित्सक को बुलवाकर गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा।
वर्षा यादव, अध्यक्ष, राधाकृष्ण स्वसहायता समूह रिछेड़ा
गौशाला में गौवंश की देखरेख नियमित रूप से हो रही है। नगर के बाजार क्षेत्र के पकड़े गए मवेशियों को गौशाला में रखवाया जाता है। उसमें बीमार मवेशी भी रहते हंै। जिसके कारण इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है।
- मुकेश नागवंशी प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत रिछेड़ा
Created On :   4 Feb 2025 5:42 PM IST