Chhindwara News: ये कैसा खेल..महज दस पैसे में पानी की बोतल और पाउच

ये कैसा खेल..महज दस पैसे में पानी की बोतल और पाउच
  • सामूहिक विवाह के टेंडर में सप्लायर ने कोड किए पानी बोतल और पाउच के उक्त रेट
  • थोक में उक्त आधा लीटर पानी की बोतल 4.50से 5 रुपए में उपलब्ध
  • सप्लायर ने पाउच और आधा लीटर पानी की बोतल के उक्त रेट कोड किए हैं।

Chhindwara News: महज दस पैसे में आधा लीटर पानी की पैक्ड बोतल और इतने में ही पानी का पाउच भी उपलब्ध हो रहा है। महंगाई के इस दौर में पाऊच और पानी बोतल की यह दर चौंका सकती है, लेकिन यह सच है। दरअसल जनपद पंचायत चौरई ने मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए भोजन व्यवस्था के लिए टेंडर दिया है।

जिसमें सप्लायर ने पाउच और आधा लीटर पानी की बोतल के उक्त रेट कोड किए हैं। कम दर आने पर जनपद पंचायत ने उक्त रेट स्वीकार कर वर्कआर्डर दे दिया है। सप्लायर को विवाह सम्मेलन में महज 39 रुपए में भोजन भी परोसना है। बाजार से कम दर पर सप्लायर यह सब व्यवस्था कैसे करेगा, इसको लेकर अधिकारी भी अचरज में हैं।

आठ हजार लोगों को परोसना है भोजन-पानी

चौरई के दशहरा मैदान में 14 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में जनपद पंचायत द्वारा 8 हजार लोगों के पहुंचने के अनुमान के आधार पर इतने लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है। यानी 39 रुपए में भोजन और 10 पैसे में पानी की बोतल व पाउच सप्लायर को 8 हजार लोगों के हिसाब से उपलब्ध करानी है।

39 रुपए में भोजन का ये मीनू

टेंडर में सामूहिक विवाह में आने वाले व्यक्ति को 6 पूड़ी, 2 सब्जी, सूजी का हलवा, दाल, चावल, पापड़ और रायता देना है। इसके लिए सप्लायर ने 39 रुपए की दर डाली है। अब इस दर पर उसे यह सब चीजें सप्लाई करनी हैं। बताया जा रहा है कि कम दर पर टेंडर स्वीकार करने के बाद अब अधिकारी भी सिर खुजा रहे हैं।

चिल्लर में 10 रुपए और थोक में 4.50 से 5 रुपए में पानी की बोतल

खास बात है कि जिस पानी बोतल के लिए सप्लायर ने दस पैसे की दर कोड की है। वह थोक बाजार में साढ़े चार से 5 रुपए में उपलब्ध हो रही है। चिल्लर बाजार में 10 रुपए तक में उपलब्ध है। अब सप्लायर प्रति बोतल के घाटे की भरपाई कैसे करेगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

तीसरी बार में ठेका, चार निविदाएं आईं:

जनपद पंचायत के अधिकारियों के मुताबिक सामूहिक विवाह समारोह के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था तीन बार टेंडर कॉल किए गए। पहले दो बार में निविदाकार नहीं आए। तीसरी बार में चार निविदाएं आईं, जिसमें सबसे कम दर जेड क्रेटर्स की रही।

इनका कहना है... क्वांटिटी और क्वालिटी पर ध्यान देंगे:

सामूहिक विवाह समारोह में भोजन व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई, नियमानुसार सबसे कम दर पर टेंडर स्वीकृत किया गया है। अब क्वांटिटी और क्वालिटी पर हम ध्यान देंगे।

- तरुण राहंगडाले, सीईओ जनपद चौरई

Created On :   10 April 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story