Chhindwara News: कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से एक घंटे में मिला सोने का कंगन, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिसकर्मी ने तलाशा

कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से एक घंटे में मिला सोने का कंगन, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिसकर्मी ने तलाशा
  • कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से एक घंटे में मिला सोने का कंगन
  • सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिसकर्मी ने तलाशा

Chhindwara News: कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से महज एक घंटे के भीतर एक वृद्धा का तीन लाख रुपए कीमत का कंगन मिल गया। शोभायात्रा में पैदल शामिल वृद्धा के हाथ से कंगन सडक़ पर गिर गया था। कंगन खोने की सूचना टीआई उमेश गोल्हानी को मिली। उन्होंने टीम को सक्रिय कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कराए। महज एक घंटे की भीतर पुलिस उस शख्स तक पहुंच गई जिसे कंगन मिला था। पुलिस ने वृद्धा का कंगन उन्हें वापस लौटाया है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि महावीर जयंती पर गुरुवार को जैन समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा में शामिल गोलगंज निवासी ६० वर्षीय कल्पना पति प्रदीप पाटोदी के हाथ से तीन लाख रुपए कीमत का सोने का कंगन गिर गया था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली में पदस्थ आरक्षक रामकुमार जाटव ने शोभायात्रा रूट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। छोटी बाजार रोड पर एक बलून विक्रेता सडक़ से कुछ उठाते दिखाई दिया। पुलिस ने बलून विक्रेता का पता लगाया और उनसे कंगन लेकर महिला के हवाले किया। कंगन वापस पाकर वृद्धा के चेहरे पर खुशी थी। उन्होंने कोतवाली पुलिस का आभार माना है।

Created On :   11 April 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story