- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शहर में तेजी से फैल रहा आईपीएल...
Chhindwara News: शहर में तेजी से फैल रहा आईपीएल सट्टे का कारोबार

- आईपीएल सट्टा..अल्लू, संजू और ऋषभ पर कब पड़ेगी पुलिस की नजर
- शहर के युवा व्यापारी क्रिकेट सट्टा खेल रहे है। लाखों रुपए के दांव हर मैच में लगाए जा रहे है।
- आईपीएल सट्टा कारोबार करने वाले सटोरियों पर लगातार कार्रवाई जारी है।
Chhindwara News: आईपीएल क्रिकेट सीजन शुरू होने के साथ शहर में क्रिकेट सट्टा कारोबार चरम पर पहुंच गया है। ऐसे ही सट्टा कारोबारी कोतवाली थाना क्षेत्र में सक्रिय है। शहर के बीच अल्लू, ऋषभ और बरारीपुरा में संजू आईपीएल सट्टा खिला रहे है। वहीं कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पुराना सटोरी और सफेदपोश संजू अपने पंटरों से सट्टे का कारोबार करा रहा है। दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने पिछले दिनों कुछ सटोरियों को दबोचा है लेकिन इन बड़े सटोरियों पर ना जाने कब पुलिस की नजर पड़ेगी।
सूत्रों की माने तो अल्लू और ऋषभ जैसे कई सट्टा कारोबारी शहर के बड़े व्यापारियों के बिगड़ैल बच्चों को क्रिकेट सट्टा आईडी बांट रहे है। जिससे वे लाखों रुपए के दांव हर मैच में लगाते है। आईडी लेकर सट्टा खेल रहे कई युवा लाखों रुपए हार भी चुके है। पुलिस ने समय रहते ऐसे सटोरियों पर सख्ती नहीं बरती तो कई और युवा सट्टे के कर्ज में डूब जाएंगे।
बरारीपुरा का संजू बांट रहा आईडी, पुलिस बेखबर-
सूत्रों की माने तो बरारीपुरा क्षेत्र में संजू क्रिकेट सट्टा खेलने आईडी बांट रहा है। संजू अवैध ब्याज के कारोबार के साथ आईपीएल सट्टे का व्यापार भी कर रहा है। बताया जा रहा है कि हाल ही में क्षेत्र में एक युवा आईपीएल में बड़ी रकम हारा था, उसे भी संजू ने आईडी दी थी। युवक पर लाखों रुपए की देनदारी अभी भी है।
व्यापारी लगा रहे लाखों के दांव-
इधर शहर के युवा व्यापारी क्रिकेट सट्टा खेल रहे है। लाखों रुपए के दांव हर मैच में लगाए जा रहे है। सूत्रों की माने तो इन युवा व्यापारियों को अल्लू और ऋषभ आईडी दे रहे है जिससे क्रिकेट माध्यम से वे क्रिकेट सट्टा खेल रहे है। इन सटोरियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
आईपीएल सट्टा कारोबार करने वाले सटोरियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। जिन सटोरियों के नाम सामने आ रहे है उनकी भी धरपकड़ की जाएगी।
- उमेश गोल्हानी, टीआई कोतवाली
Created On :   10 April 2025 6:56 PM IST