Chhindwara News: दो बाबू निलंबित, उपायुक्त को भेजा शिक्षक के सस्पेंशन का प्रस्ताव

दो बाबू निलंबित, उपायुक्त को भेजा शिक्षक के सस्पेंशन का प्रस्ताव
  • दो बाबू निलंबित, उपायुक्त को भेजा शिक्षक के सस्पेंशन का प्रस्ताव
  • कलेक्टर ने की कार्रवाई, कोषालय अधिकारियों ने पकड़ी थी तीन लाख की गड़बड़ी

Chhindwara News: जुन्नारदेव-तामिया के बाद जनजातीय कार्य विभाग के हर्रई विकासखंड में भी अनियमित लेनदेन का मामला पिछले दिनों सामने आया था। कोषालय अधिकारियों ने ३ लाख 2830 रुपए की गड़बड़ी उजागर की थी। जिसके बाद सहायक आयुक्त द्वारा यहां पदस्थ प्राचार्य सहित बाबू और शिक्षक को नोटिस जारी किया था। मंगलवार को इस प्रकरण में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए दो बाबूओं को तुरंत निलंबित कर दिया है। वहीं प्रकरण में लिप्त माध्यमिक शिक्षक को निलंबित करने का प्रस्ताव जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय आयुक्त को भेजा है।

जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में अवकाश नगदीकरण के नाम पर ये गड़बड़ी हुई। यहां पदस्थ कर्मचारियों को 6 लाख 15 हजार 344 रुपए का अवकाश नगदीकरण का भुगतान करना था, लेकिन कोषालय में 9 लाख 18 हजार 172 रुपए का भुगतान करने का प्रस्ताव भेजा गया। कोषालय अधिकारियों द्वारा ये गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद प्रकरण से जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को अवगत कराया गया था। जिसके बाद तीन दिन पहले नोटिस जारी किया गया था। इस मामले में मंगलवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कार्रवाई करते हुए हर्रई बीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 महेश मालवीय, और राजेश तिवारी को निलंबित करते हुए जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय अटैच किया गया है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षक गौरीशंकर नामदेव के निलंबन का प्रस्ताव जबलपुर संभागीय उपायुक्त को भेजा गया।

तीन विकासखंडों में सामने आ चुकी है अनियमितता

गबन से जुड़े ये मामले अब जनजातीय कार्य विभाग के तीन विकासखंडों में सामने आ चुके हैं। तामिया और हर्रई के प्रकरण में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जुन्नारदेव में तो सबसे बड़ी गड़बड़ी अधिकारियों ने उजागर की थी। दो पूर्व बीईओ सहित 18 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस प्रकरण में अभी भी 14 आरोपी फरार चल रहे हैं। जिन्हें पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है।

बीईओ की रोकी दो वेतनवृद्धि

इस प्रकरण में हर्रई बीईओ प्रकाश कलंबे के विरुद्ध भी अधिकारियों ने कार्रवाई की है। इस मामले में बीईओ कलंबे की दो वेतनवृद्धि पिछले दिनों रोकी गई थी। इस प्रकरण में और भी कर्मचारी और प्राचार्य पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। मामला तामिया और जुन्नारदेव जैसा ही गबन का है। अधिकारी इस मामले में भी एफआईआर की कार्रवाई कर सकते हैं।

Created On :   15 Jan 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story