- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जंगल और खंती में मिले दो शव, मृतकों...
Chhindwara News: जंगल और खंती में मिले दो शव, मृतकों की नहीं हो पाई शिनाख्त, देहात के कारोबाह और चौरई केे नवेगांव में मिले थे शव
- जंगल और खंती में मिले दो शव
- मृतकों की नहीं हो पाई शिनाख्त
- देहात के कारोबाह और चौरई के नवेगांव में मिले थे शव
Chhindwara News: जिले के दो थाना क्षेत्रों में १० से १५ जनवरी के बीच सामने आए दो जघन्य हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है। देहात थाना क्षेत्र के काराबोह के समीप सडक़ किनारे खंती में युवक का शव मिला था। दूसरा मामला चौरई के नवेगांव के जंगल का है। यहां धारदार हथियार से वार कर एक युवक की निर्मम हत्या की गई थी। पुलिस के सामने बड़ा टास्क मृतकों की पहचान का है। दोनों थानों की पुलिस टीमें मृतकों की पहचान और हत्याकांड के खुलासा करने जुटी है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मृतकों की शिनाख्त होने पर अंधे हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।
शव लाकर काराबोह में फेंका-
प्रकरण की विवेचना कर रहे एसआई आरके बघेल ने बताया कि १० जनवरी की सुबह कारोबाह के समीप सडक़ किनारे खंती में २५ से ३० वर्षीय युवक का शव मिला था। युवक की हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया था। शव पुराना होने की वजह से शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस टीम ने कारोबाह से लगे गांव के कोटवारों समेत आसपास की जिला पुलिस से भी संपर्क किया है, लेकिन अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त होने पर पुलिस की जांच आगे बढऩे की संभावना है।
हत्या के बाद शव को जलाया-
चौरई थाना प्रभारी जीएस उईके ने बताया कि १५ जनवरी की सुबह नवेगांव के जंगल में बुधवार सुबह २५ से ३० वर्षीय युवक का शव मिला था। अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से युवक के सिर व सीने में कई वार किए थे। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी। आरोपियों ने मृतक की पहचान छिपाने चेहरा जला दिया था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में संपर्क किया गया है, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। श्री उईके का कहना है कि जल्द मृतक की पहचान कर अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
Created On :   20 Jan 2025 4:56 PM IST