Chhindwara News: सड़क़ हादसों में तीन युवकों ने गंवाई जान, जहर पीकर और फांसी लगाकर दो लोगों ने की आत्महत्या

सड़क़ हादसों में तीन युवकों ने गंवाई जान, जहर पीकर और फांसी लगाकर दो लोगों ने की आत्महत्या
  • सडक़ हादसों में तीन युवकों ने गंवाई जान
  • जहर पीकर और फांसी लगाकर दो लोगों ने की आत्महत्या
  • कुंडीपुरा, अमरवाड़ा, तामिया और चांद थाना क्षेत्र की घटनाएं

Chhindwara News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो सडक़ हादसों में दो लोगों की जान चली गई। इसी तरह फांसी लगाकर और जहर पीकर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात तामिया के ग्राम पांडूपिपरिया के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में एक बालक की मौत हो गई। दो युवकों को चोट आई है। दूसरी घटना बुधवार दोपहर को चांद के ग्राम भानादेही के समीप की है। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तीसरा मामला तामिया के छिंदी का है। बुधवार रात यहां बाइक सवार युवक सडक़ किनारे खंती में जा गिरा। हादसे में युवक की मौत हो गई। चौथा मामला अमरवाड़ा के घाटपिपरिया का है। यहां एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पांचवां मामला कुंडीपुरा के सोनाखार का है। यहां एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।

बाइक भिड़ंत में एक युवक मृत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को जुन्नारदेव के कुड्डम निवासी १७ वर्षीय सचिन पिता जगदीश परतेती गांव के गोविंद और अजीत के साथ बाइक से तामिया के खड़वा गांव जा रहा था। पांडूपिपरिया के समीप सामने से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को चोट आई थी। सचिन को गंभीर हालत में तामिया से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर को चांद के ग्राम दिलावर मोहगांव निवासी २० वर्षीय सत्यम पिता दिनेश बम्होरे अपने एक साथी के साथ बाइक से छिंदवाड़ा आ रहा था। भानादेही के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में सत्यम की मौत हो गई। दूसरे घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है

जहर पीकर युवक ने दी जान-

एएसआई राजकुमार सनोडिया ने बातया कि अमरवाड़ा के ग्राम घाटपिपरिया निवासी २५ वर्षीय मुकेश पिता रामाधार उईके ने मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने प्राथमिक इलाज के बाद अमरवाड़ा से उसे जिला अस्पताल लाया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फंदे पर लटका युवक, मौत-

कुंडीपुरा थाने में पदस्थ एएसआई कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि सोनाखार निवासी ४० वर्षीय गोविंद पिता गणेश वंशकार ने मंगलवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक गोविंद शराब का आदी था और बेटी की शादी की चिंता में तनाव में रहता था। संभवत: इसी वजह से उसने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

१५ फीट गहरी खंती में गिरा बाइक सवार, मौत-

तामिया के छिंदी से चिमटीपुर रोड पर बुधवार रात लगभग आठ बजे बाइक सवार सडक़ किनारे १५ फीट गहरी खंती में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार कठौतिया निवासी ३१ वर्षीय राहुल पिता उदय शाह परतेती को गंभीर चोट आई थी। राहुल छिंदी से गांव लौट रहा था। डायल-१०० की टीम ने घायल को तामिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।

Created On :   13 March 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story