Chhindwara News: फरार आरोपियों में से तीन गिरफ्तार, कुंडीपुरा के बोहता में बुजुर्ग पर हमला कर की थी हत्या

फरार आरोपियों में से तीन गिरफ्तार, कुंडीपुरा के बोहता में बुजुर्ग पर हमला कर की थी हत्या
  • फरार आरोपियों में से तीन गिरफ्तार
  • कुंडीपुरा के बोहता में बुजुर्ग पर हमला कर की थी हत्या

Chhindwara News: कुंडीपुरा के ग्राम बोहता में आरोपियों ने एक बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों में से सात आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। अन्य फरार आरोपियों में से तीन को सोमवार को पकड़ा गया है।

टीआई मनोज बघेल ने बताया कि ५ मार्च की रात इमलिया बोहता निवासी ६५ वर्षीय सुरेश यादव के खेत के समीप कुछ युवक आग जला रहे थे। बुजुर्ग सुरेश यादव ने उन्हें आग जलाने से रोका था। बदमाशों ने इसी बात पर धारदार हथियार से सुरेश पर हमला कर दिया था। सुरेश की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। हत्याकांड के सात आरोपियों को आठ मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। वारदात में शामिल फरार आरोपियों में से हुसैन नगर निवासी राज मालवी, पराग डेहरिया और निखिल उर्फ निक्कू डेहरिया को पकड़ा गया है। गौरतलब है कि घटना वाले दिन निक्कू का जन्मदिन था। खेत में उसके जन्मदिन की पार्टी बनाई जा रही थी।

यादव समाज ने सख्त कार्रवाई की मांग-

यादव समाज सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा था। समाज के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से बुजुर्ग सुरेश यादव की हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके पूर्व समाज के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।

Created On :   11 March 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story