Chhindwara News: बहु बना कर लाए थे बेटी बनाकर किया विदा, सास ने अपनी विधवा बहू का कराया पुनर्विवाह, गायत्री मंदिर से हुई शादी

बहु बना कर लाए थे बेटी बनाकर किया विदा, सास ने अपनी विधवा बहू का कराया पुनर्विवाह, गायत्री मंदिर से हुई शादी
  • बहु बना कर लाए थे बेटी बनाकर किया विदा
  • सास ने अपनी विधवा बहू का कराया पुनर्विवाह
  • गायत्री मंदिर से हुई शादी

Chhindwara News: पुनर्विवाह के बाद विदा होने से पहले बीमार सास सुषमा राय पति स्व. प्रकाश राय से जब आर्शीवाद लेने बेटी बनी बहू निधि पहुंची तो दोनों एक दूसरे से लिपटकर रोने लगी। बीते चार साल से विधवा बहू की सूनी मांग व उदास चेहरा देखकर सास हरदम बहू को फिर से खुशियां देना चाहती थी। जिसमें बड़े बेटे अमित राय व परिवार जनों ने भी पूरा सहयोग किया। बहू निधि की बेटी की तरह शादी करने की प्रबल इच्छा जब सास सुषमा की पूरी हुई तो वह खुद गंभीर बीमार हो गई। परिजनों ने रिश्तेदार के घर आक्सीजन लगाकर सास सुषमा को रखा, जिससे वह कन्यादान नहीं कर सकीं। वहीं इधर गायत्री मंदिर में विधि विधान से शादी की रस्में निभाई गई। कॉपरेटिव्ह बैंक कॉलोनी निवासी डॉ. सुमित पिता सहदेव सूर्यवंशी व निधि की धूमधाम व रीति रिवाज से पुनर्विवाह कराया गया।

कोरोना में खोया पति व बेटा:

परासिया के ग्राम पंचायत बरारिया के पूर्व जनपद सदस्य स्व. प्रकाश राय के छोटे पुत्र स्व. अतुल राय पूर्व जनपद सदस्य से नरसिंहपुर निवासी देवीलाल राय की बेटी निधि राय से वर्ष २०१६ में धूमधाम से विवाह हुआ था। लेकिन वर्ष २०२० में आई कोरोना बीमारी में पहले पिता प्रकाश राय एवं तीन महीने बाद बेटे अतुल का निधन हो गया। जिससे परिवार टूट गया। इसके बाद भी बहू निधि अपनी सास की लगातार चार साल से सेवा करते रही। जिसके चलते सास कब मॉ और बहू कब बेटी बन गई पता ही नहीं चला। आज बेटी की विदाई ने सभी की ऑखे नम कर दी।

मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न:

डॉ. सुमित व निधि ने शनिवार को मधुवन कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर में दोनों पक्षों व समाजजनों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए। गायत्री मंदिर में विवाह की सभी रस्में निभाई गई। जहां निधि के पिता देवीलाल राय ने कन्यादान की रस्म अदा की।

डॉ. सुमित का भी दूसरा विवाह: कॉपरेटिव्ह बैंक कालोनी निवासी डॉ. सुमित की पत्नी का भी बीमारी के चलते दो वर्ष पूर्व निधन हो गया। जिनसे उन्हें एक पुत्री है। दोनों परिवार ने विधवा-विधुर विवाह के लिए सहमति बनाई, जिसमें रिश्तेदारों ने भी सहयोग दिया। आज जब सुमित व निधि का पुनर्विवाह हुआ तो सभी ने इसे समाज को नई दिशा देने वाला बताया।

Created On :   19 Jan 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story