- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ८ गाय की मौत से मचा बवाल, पुलिस ने...
Chhindwara News: ८ गाय की मौत से मचा बवाल, पुलिस ने गड्ढ़ा खोदकर निकाले मृत मवेशी, पोस्टमार्टम कराया

- ८ गाय की मौत से मचा बवाल
- पुलिस ने गड्ढ़ा खोदकर निकाले मृत मवेशी
- जहर देकर मारने का संदेह
Chhindwara News: दमुआ के वार्ड नम्बर १७ में आठ गायों की मौत के बाद बवाल की स्थिति बन गई। एक खेत के समीप अचानक आठ गायों की मौत हो गई। मृत गायों को आनन-फानन में नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था। शनिवार को पशु पालकों और गौ सेवकों के हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। गड्ढा खोदकर मृत मवेशी बाहर निकाले गए और सभी का पोस्टमार्टम कराया गया। संभावना जताई जा रही है कि जहर देकर गौवंश की हत्या की गई है।
थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि वार्ड नम्बर १७ स्थित डेम के पास पशु पालक उमेश यादव, राममिलन गुप्ता, अफसर खान, पंकज गुप्ता, दशरु एवं शंभू ठाकुर की गाय मृत अवस्था में मिली थी। नगर पालिका द्वारा सभी मृत गौवंश को दफना दिया गया था। शनिवार को पशु पालकों की शिकायत पर गड्ढा खोदकर मृत मवेशियों को निकाला गया और पशु चिकित्सक से पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अभी एक संदेही को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला...
घटना से तीन-चार दिन पूर्व वार्ड नम्बर 17 की पार्षद पति मनीष उईके के खेत में लगी मूंग की फसल को गायों के एक झुंड ने बर्बाद कर दिया था। जिसकी शिकायत मनीष उईके द्वारा थाना में की गई थी। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर पशु पालक रामदास कायदा, उमेश यादव, देवसिंह ठाकुर, महेश सोनी को थाने बुलाया गया था। पशु पालक द्वारा खेत में हुए नुकसान की भरपाई देने पर खेत मालिक से आपसी सुलह हो गई थी। इस वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। खेत मालिक द्वारा पशु पालकों को अपने जानवर घरों में बांधकर रखने की हिदायत दी गई थी और दोबारा खेत में मवेशी न आने की बात कही थी।
ज्ञापन के बाद जागा प्रशासन-
गौ सेवकों ने शनिवार को इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सभी मृत गायों को गड्ढे से बाहर निकाला गया। पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया गया। पशु पालकों की शिकायत के आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
इनका कहना है-
8 मृत गायों का पोस्टमार्टम किया गया है, मृत्यु का कारण जहर हो सकता है। पीएम रिपोर्ट आने पर मृत्यु की सही वजह का पता चल पाएगा।
डॉ.संजय शर्मा, पशु चिकित्सक
Created On :   6 April 2025 5:26 PM IST