Chhindwara News: अस्पताल के भीतर स्वास्थ्य सुविधाओं की नब्ज टटोलती रही टीम, बाहर घंटों पड़ा रहा वृद्धा का शव

अस्पताल के भीतर स्वास्थ्य सुविधाओं की नब्ज टटोलती रही टीम, बाहर घंटों पड़ा रहा वृद्धा का शव
  • अस्पताल के भीतर स्वास्थ्य सुविधाओं की नब्ज टटोलती रही टीम
  • बाहर घंटों पड़ा रहा वृद्धा का शव
  • दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम कर रही जिला अस्पताल का निरीक्षण

Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के हालात दयनीय है। अव्यवस्थाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला अस्पताल प्रबंधन सोमवार को फिर सुर्खियों में रहा। सोमवार को नेशनल एसिसमेंट के लिए दिल्ली से आई टीम जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की नब्ज टटोल रही थी, इसी दौरान परिसर में बने एक चबुतरे पर ७० साल की वृद्धा का शव लगभग दो घंटे तक पड़ा रहा। लोगों ने स्टाफ को सूचना दी, लेकिन शव उठाने कोई नहीं आया।

ऑटो चालक आशिक खान ने बताया कि अस्पताल परिसर के चबुतरे पर पड़ी वृद्धा के मुंह से झाग निकल रहा था। मृत अवस्था में पड़ी महिला को उठाने दो से तीन बार उसने अस्पताल स्टाफ से कहा, लेकिन शव उठाने कोई नहीं आया। लगभग एक से दो घंटे तक शव चबुतरे पर पड़ा रहा। काफी देर बाद महिला का शव उठाया गया। दरअसल दिल्ली की टीम के निरीक्षण के दौरान पूरा स्टाफ अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने में जुटा था।

वृद्धजन वार्ड में भर्ती थी वृद्धा-

मृतका की पहचान ७० वर्षीय कमलाबाई के रूप में हुई है। मृतका को ३ मार्च को जिला अस्पताल के वृद्धजन वार्ड में भर्ती किया गया था। उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था। स्टाफ का कहना है कि रविवार शाम ५ बजे कमला को छुट्टी दे दी गई थी। अब बड़ा सवाल यह है कि वृद्धा को अस्पताल से छुट्टी देकर बाहर क्यों किया गया था। जिला अस्पताल परिसर में पड़े-पड़े वृद्धा ने दम तोड़ दिया। इसका जवाबदार कौन होगा।

इधर टीम को सब बेहतर दिखाने का प्रयास

इधर दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम को अस्पताल में सब बेहतर दिखाने का पूरा प्रयास जारी रहा। सोमवार सुबह से डॉक्टर दिखाई दे रहे थे। सफाई व्यवस्था भी चुस्त-दुरूस्त थी, हमेशा गंदे और खून के धब्बों से लाल दिखने वाले स्ट्रेचर पर सफेद चादर थी। जबकि मरीजों को यह सुविधाएं पूरे साल मिलनी चाहिए।

क्या कहते हैं अधिकारी-

जिला अस्पताल परिसर में वृद्धा का शव पड़े रहने की जानकारी मुझे नहीं मिली। अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ होने के बाद ऐसी लापरवाही कैसे हुई। इसकी जांच कराई जाएगी।

- डॉ.नरेश गोन्नाड़े, सीएस, जिला अस्पताल

Created On :   11 March 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story