Chhindwara News: बंद कोयला खदानों में संयुक्त टीम ने दी दबिश, पचास बोरी कोयला जब्त, टीम देखकर भाग गए माफिया के मजदूर

बंद कोयला खदानों में संयुक्त टीम ने दी दबिश, पचास बोरी कोयला जब्त, टीम देखकर भाग गए माफिया के मजदूर
  • बंद कोयला खदानों में संयुक्त टीम ने दी दबिश
  • पचास बोरी कोयला जब्त
  • टीम देखकर भाग गए माफिया के मजदूर

Chhindwara News: बंद कोयला खदानों में अवैध कोयला उत्खनन और परिवहन को रोकने गुरूवार को राजस्व, वेकोलि और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बंद कोयला खदानों में दबिश दी। कुछ स्थानों पर टीम को देखकर अवैध उत्खनन करने वाले मजदूर फरार हो गए। टीम ने कार्रवाई के दौरान अवैध कोयला भी जब्त किया है।

पेंच क्षेत्र की बंद कोयला खदानों में अवैध कोयला उत्खनन का कारोबार जमकर चल रहा है। लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम पुष्पेन्द्र निगम ने राजस्व वेकोलि और वन विभाग की टीम गठित कर रावनवाड़ा, शिवपुरी, मंडला, हरनभटा, इकलहरा, और कन्हान क्षेत्र की अंबाड़ा कोयला खदानों में दबिश दी। शिवपुरी, मंडला, रावनवाड़ा और हरनभटा में कोयला उत्खनन जारी था, टीम को देखकर खनन कर रहे मजदूर भाग गए। टीम ने अलग अलग स्थानों से लगभग पचास बोरियों में भरा कोयला जब्त किया है। एसडीएम पुष्पेन्द्र निगम ने बताया कि बंद कोयला खदानों के आस पास सुरक्षा के इंतजाम कराए जाएंगे वहीं बंद खदानों के समीप पहुंचने वाले रास्तों को भी बंद करने के निर्देश दिए हंै। कार्यवाही में पेंच महाप्रबंधक अनूप हजूरा, रेंजर अलका भूरिया, तहसीलदार राम सूर्यवंशी ने टीम के साथ शामिल रहे।

माफिया के गुर्गे हुए सक्रिय

गुरुवार की सुबह जब अधिकारियों की टीम कोयला खदानों में पहुंची तो कोल माफिया के गुर्गे सक्रिय हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर टीम के पहुंचने से पहले तक मजदूर नजर आ रहे थे जो समय से पहले ही फरार हो गए। कुछ लोगों ने यहां वहां रखी कोयले से भरी बोरियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया। कोयला चोरी से जुड़े लोगों को यह संदेश दे दिया गया कि एक दो दिन तक किसी भी वाहन से कोयला परिवहन न करें।

Created On :   10 Jan 2025 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story