- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- छिंदवाड़ा प्लस को भूमि आवंटन का...
Chhindwara News: छिंदवाड़ा प्लस को भूमि आवंटन का मुद्दा दिशा की बैठक में छाया रहा, उद्योग स्थापित न होने पर जताई नाराजगी

- छिंदवाड़ा प्लस को भूमि आवंटन का मुद्दा दिशा की बैठक में छाया रहा
- उद्योग स्थापित न होने पर जताई नाराजगी
- बैठक में बिजली, पानी, सडक़, स्वास्थ्य सुविधाओं की सांसद ने की समीक्षा
Chhindwara News: नागपुर के मेसर्स छिंदवाड़ा प्लस डेव्हलपर्स लिमिटेड को सौंसर तहसील में आवंटित भूमि का मुद्दा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में छाया रहा। सांसद विवेक बंटी साहू, कलेक्टर अजय देव शर्मा, सौंसर विधायक विजय चौरे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने छिंदवाड़ा प्लस को आवंटित भूमि में किसी उद्योग के स्थापित नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा इन लोगों ने छिंदवाड़ा प्लस और जिला उद्योग के अधिकारियों से आगामी कुछ दिनों में तथ्यात्मक जानकारी देने के लिए कहा।
बैठक में बताया गया कि मेसर्स छिंदवाड़ा प्लस डेव्हलपर्स लिमिटेड को स्पेशल इकानॉमिक जोन के २४२ हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। २००६ के बाद आज तक इस पर कोई इकाई स्थापित नहीं हो पाई है। इस संबंध में सौंसर विधायक विजय चौरे ने कहा कि इस बाबत मैंने विधानसभा में भी प्रश्न उठाया था। जिसमें मुझे केवल यह बताया गया कि २०२६ में यहां उद्योगों की इकाइयां शुरू हो जाएंगी। फिलहाल यहां ऐसी कोई गतिविधियां नहीं दिख रही है।
बैलेंसिंग रिजर्वायर के निर्माण पर जोर
भूली जलाशय के नाम से बन रहे बैलेंसिंग रिजर्वायर को लेकर जल संसाधन विभाग ने जानकारी दी कि इस बांध से २६१५७ हेक्टेयर की सिंचाई प्रस्तावित है। जिसकी पाइप लाइन विस्तार का काम भी आदिवासी अंचल में जारी है। इसके अलावा जिले में बन रहे रामघाट बांध से ६३७४७ हेक्टेयर रकबे की सिंचाई होगी। इस दौरान पूर्व विधायक नाना मोहोड़ ने पूछा कि इस जलाशय से महाराष्ट्र को पानी दिए जाने की बात कही जा रही है। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कोई बात तय नहीं है, यह योजना मध्यप्रदेश शासन के अधीन जिले के लिए बन रही है। सांसद श्री साहू ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जलाशय निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कक्षा ९वीं-११वीं के अव्वल विद्यार्थियों का किया सत्कार
सांसद विवेक बंटी साहू और अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिशा की बैठक के पहले कक्षा ९वीं-११वीं में प्रथम आए विद्यार्थियों का सत्कार किया। जिसमें कक्षा ११वीं में वनिता घागरे, दिपांशु डोंगरे, दिशा डोबले, अरूणा सीलू और कक्षा ९वीं में निकिता फरकसे, रेणुका घागरे, हर्षदा विरखरे का सत्कार किया गया। बैठक में विधायक विजय चौरे, नीलेश उईके, पूर्व मंत्री नाना मोहोड़, नपाध्यक्ष संदीप घाटोड़े, सौसर नपाध्यक्ष सुरेखाताई डागा सहित प्रमुख जनप्रतिनिधी और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   23 March 2025 4:19 PM IST