- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 2 पत्नियों की मौजूदगी में हुआ मृत...
Chhindwara News: 2 पत्नियों की मौजूदगी में हुआ मृत डॉक्टर का अंतिम संस्कार, 2 ने कहा हम कल तक आएंगे

- 2 पत्नियों की मौजूदगी में हुआ मृत डॉक्टर का अंतिम संस्कार
- 2 ने कहा हम कल तक आएंगे
- पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस शुरू करेगी डॉक्टर की मौत की जांच
Chhindwara News: युवती के परिजनों के दबाव में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने वाले चौरई के डॉक्टर जेसी शर्मा का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मृतक की दो पत्नियां मौजूद रही। वहीं 2 पत्नियों ने थाना प्रभारी और पुलिस को फोन कर कहा कि वे डॉक्टर शर्मा की पत्नी है और वे सोमवार तक चौरई पहुंच जाएंगी। इधर पुलिस मृतक की पीएम रिपोर्ट और मर्ग डायरी आने का इंतजार कर रही हैं। इसके बाद ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।
गौरतलब हैं कि नगर के वार्ड क्रमांक १० में जीवन ज्योति क्लीनिक के संचालक डॉक्टर जेसी शर्मा ने अपने ही क्लीनिक में काम करने वाली युवती के परिजनों के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले डॉक्टर ने बकायदा व्हाट्सएप में युवती और अपनी फोटोज के साथ सुसाइड नोट भी पोस्ट किया था। शनिवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को डॉक्टर के अंतिम संस्कार में उसकी चौरई नगर में रहने वाली 2 पत्नियां मौजूद रही।
११ पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा-
व्हाट्सएप स्टेटस में पोस्ट सुसाइड नोट में डॉक्टर ने लिखा था कि वे प्रेमिका से शादी कर चुके हैं, लेकिन अब प्रेमिका की बहन, जीजा और मां-बाप उससे मिलने नहीं दे रहे है। उसने प्रेमिका के लिए सब कुछ किया, लेकिन अब उसके साथ ऐसा किया जा रहा हैं। इन सब से प्रताडि़त होकर डॉक्टर ने जहर खा लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टर ने ११ पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था।
अब संपत्ति पर सबका अपना दावा-
डॉक्टर जेसी शर्मा झांसी से 35 साल पहले पत्नी और बच्चे के साथ चौरई आया था। जिसने चौरई में जीवन ज्योति क्लीनिक शुरू किया था। पहली पत्नी से अलग होने के बाद उन्होंने कई शादियां की। इंदौर, रायपुर के अलावा चौरई में भी उनकी 2 पत्नियां और बच्चे हैं। अब तक डॉक्टर के 2 मंजिला मकान और अन्य प्रापर्टी पर दावे के लिए भी सभी जुट रहे हैं।
विवादित रहा जीवन, शिकवे शिकायतें होती रही-
डॉक्टर जेसी शर्मा का जीवन विवादों से भरा रहा। अखबार और मेट्रिमोनियल साइट पर झूठी जानकारी देकर शादी सहित अन्य मामले में उनके खिलाफ कोर्ट तक मामला पहुंचा। इसके बाद भी वे शादी पर शादी करते गए। उनके अंतिम समय में कुछ करीबियों ने ही उनका साथ दिया।
इनका कहना हैं
डॉक्टर की मौत छिंदवाड़ा में हुई हैं। वहां से पीएम रिपोर्ट और मर्ग डायरी सोमवार तक आ जाएगी। इसके बाद जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- जीएस उईके, थाना प्रभारी चौरई
Created On :   24 March 2025 6:38 PM IST