Chhindwara News: देश का पहला तरन्नुम नवाज अवार्ड 29 को, देशभर से चयनित प्रतिभाएं जुटेंगी

देश का पहला तरन्नुम नवाज अवार्ड 29 को, देशभर से चयनित प्रतिभाएं जुटेंगी
  • आयोजन का मुख्य उद्देश्य गजल गायन विधा से जुड़ी प्रतिभाओं का प्रोत्साहन एवं उन्हें मंच प्रदान करना है।
  • विजेता प्रतिभाओं को "तरन्नुम नवाज" की उपाधि से नवाजा जाएगा।

Chhindwara News: साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित जिले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच विगत वर्षों से कला की विभिन्न विधाओं से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए आगामी 29 मार्च शनिवार की शाम 4 बजे से अखिल भारतीय गजल गायन प्रतियोगिता तरन्नुम नवाज का आयोजन स्तानीय खजरी रोड स्थित होटल में किया गया है इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य गजल गायन विधा से जुड़ी प्रतिभाओं का प्रोत्साहन एवं उन्हें मंच प्रदान करना है।

विगत महीनों में ऑनलाइन माध्यम से चयनित देशभर की टॉप 10 प्रतिभाएं इस प्रतियोगिता में अपने हुनर दिखाएंगी एवं विजेता प्रतिभाओं को "तरन्नुम नवाज" की उपाधि से नवाजा जाएगा। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गजल गायक चंदनदास एवं विविध भारती मुंबई के उद्घोषक यूनुस खान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

ये देंगे प्रस्तुति

जूनियर वर्ग में अंशिका राजोतिया छतरपुर, अकमल फराज जबलपुर, सावी तेलंग, नागपुर, कौशनी बैनर्जी कोलकाता, अर्चिता आर्या गोरखपुर के नाम शामिल है। वहीं सीनयिर वर्ग में अद्वैत रॉय सिकंदराबाद तेलंगाना, मोनिका भोयर नागपुर, विपुल रूहेला हरिद्वार, प्रन्या सक्सेना मुम्बई, देबाशीष अधिकारी, कोलकाता।

Created On :   27 March 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story