Chhindwara News: परिषद में चढ़ा जातीय रंग, दो सभापति हटाए, दो नए बनाए,

परिषद में चढ़ा जातीय रंग, दो सभापति हटाए, दो नए बनाए,
  • प्रतिक्रिया..समाज संगठनों ने विरोध और अभिनंदन किया
  • विश्वकर्मा समाज संगठन ने नपा कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष विनोद मालवीय का अभिनंदन किया है।
  • समाज संगठन के साथ भाजपा- कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Chhindwara News: नगर पालिका परासिया में अध्यक्ष विनोद मालवीय द्वारा पीआईसी (पे्रसीडेंट इन कौंसिल) में बदलाव किया है। लगभग पौने तीन साल बाद हुए इस बदलाव में कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए नरेन्द्र विश्वकर्मा और भाजपा पार्षद संतोष डेहरिया को सभापति बनाया गया। वहीं पीआईसी से पवन सूर्यवंशी और आशीष जायसवाल की छुट्टी कर दी है।

हटाए गए पार्षद अब बगावती तेवर दिखा रहे हैं, वहीं सभापति बनाए जाने पर संबंधित पार्षदों के समाज संगठन ने नपा कार्यालय पहुंचकर नपा अध्यक्ष का अभिनंदन किया। पूरे घटनाक्रम ने भाजपा नेतृत्व वाली परिषद में भाजपा पार्षदों के असंतोष और मतभेद को उजागर कर दिया है। इस दौरान समाज संगठन के साथ भाजपा- कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

विश्वकर्मा समाज ने किया अभिनंदन

विश्वकर्मा समाज संगठन ने नपा कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष विनोद मालवीय का अभिनंदन किया है। नरेन्द्र विश्वकर्मा को लोक निर्माण और विद्युत विभाग का सभापति बनाने पर सांसद विवेक बंटी साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव और परासिया नपाध्यक्ष के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर देवी विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, इंकेश विश्वकर्मा, सचिन विश्वकर्मा, हर्षित विश्वकर्मा, अंश विश्वकर्मा, इंद्रेश विश्वकर्मा मौजूद रहे।

डेहरिया समाज ने किया अभिनंदन

पीआईसी में डेहरिया समाज के पार्षद संतोष डेहरिया को सभापति बनाए जाने पर डेहरिया-मेहरा समाज के लोगों ने नपा कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष का अभिनंदन किया। समाज संगठन ने सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोविंद डेहरिया, रानू डेहरिया, विमल डेहरिया इत्यादि मौजूद रहे।

कलार समाज ने किया विरोध

कलार समाज संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पीआईसी में सभापति पद से कलार समाज के दो प्रतिनिधि हटाए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। ललित सूर्यवंशी, कमल राय, प्रदीप राय, अमन जायसवाल कहते हैं कि दोनों सभापति अच्छी तरह अपना काम कर रहे थे, किन्तु बिना कार्य उन्हें हटाया गया। हम सभी राजनीतिक कारणों से नहीं बल्कि समाज हित में एकजुट हुए हैं। हमारा एक प्रतिनिधि मंडल भी छिंदवाड़ा में सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलकर इस मुद्दे को उनके समक्ष रखेगा।

कुछ गलत था, तो इस्तीफा देते, दोषारोपण गलत : भाजपा

भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष और पार्षद दविन्दर बल्लू नागी कहते हैं कि पीआईसी में किसे कब रखना व कब हटाना है, यह नपाध्यक्ष का विशेषाधिकार है। मैं स्वयं पिछली परिषद में ढाई वर्ष तक सभापति रहा। हटाए गए सभापतियों को कुछ गलत लग रहा था, तो पहले इस्तीफा देते। अब द्वेषवश दोषारोपण कर रहे। मामले से भाजपा उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराया है।

भाजपा के असंतुष्ट पार्षद को साथ लेकर बनाएंगे रणनीति : कांग्रेस

कांग्रेस नगर अध्यक्ष और पार्षद वीरबहादुर सिंह कहते हैं कि नपा में भ्रष्टाचार है, हटाए गए सभापति ने भी इसका खुलासा किया। नपाध्यक्ष सभी पार्षदों को साथ लेकर काम करने में विफल रहे। नपाध्यक्ष की गलत नीतियोंं- कार्यों को लेकर कांग्रेस लगातार मुखर है। भाजपा के नाराज पार्षदों का नगर हित में सहयोग मिल रहा। जल्द अगली रणनीति तय करेंगे।

Created On :   29 March 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story